ETV Bharat / state

ऋषिकेश के 'कोरोना वॉरियर्स' लॉकडाउन में भूखों को खिला रहे हैं खाना - ऋषिकेश कोरोना अपडेट खबर

कोरोना महामारी के बीच कई लोग कोरोना वॉरियर्स के रूप में देश सेवा में जुट गए हैं. वहीं ऋषिकेश में युवाओं की टोली गरीब, असहाय और मजबूर लोगों को खाना खिला रही है.

rishikesh
कोरोना वॉरियर्स
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 5:02 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं लॉकडाउन की वजह से गरीब असहाय लोगों के सामने खाने पीने का संकट खड़ा हो गया है. वहीं कई संस्था, समाजसेवी और प्रशासन की ओर से लोगों को राशन दिया जा रहा है.

इसी क्रम में आज मुनि की रेती क्षेत्र में क्रेजी युवा संगठन ने नगर पालिका के साथ मिलकर लोगों के लिए राशन और खाने पीने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. इस संगठन और पालिका की ओर से प्रति दिन 2 हजार तक लंच पैकेट क्षेत्र में बांटे जा रहे हैं.

लॉकडाउन के चलते मजदूर यहां फंसे हुए हैं. साथ ही यहां पर बड़ी संख्या में साधु संन्यासी भी हैं, जो प्रतिदिन खाना मांग कर अपना पेट भरते हैं. लॉकडाउन की वजह से सभी को भोजन नहीं मिल पा रहा था. मुनि की रेती क्षेत्र के युवा लगातार जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स

युवाओं की टीम हर दिन अलग-अलग तरीके के भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है. युवाओं की टीम ने मुनि की रेती स्थित एक वेंडिंग पॉइंट को कंट्रोल रूम बनाया है. मुनि की रेती नगरपालिका के सहयोग से खाना वितरित किया जा है.

संस्था के अध्यक्ष मनीष डिमरी ने बताया कि 12 से 16 युवाओं की टीम ने लॉकडाउन के दौरान जनता रसोई की शुरुआत की है. मुनि की रेती नगरपालिका के सहयोग से जनता रसोई ने बड़ा रूप ले लिया है. जिसके तहत हर जरूरतमंद की थाली तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. वहीं खाना बनाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है.

ये भी पढ़े: ऋषिकेश: युवा गरीबों की कर रहे मदद, थाली तक पहुंचा रहे खाना

मुनि की रेती नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि युवाओं की यह टीम हर जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं जहां शासन प्रशासन खाना पहुंचाने में फेल हो जाता है, लेकिन ऐसी समाजिक संस्थाओं एवं युवाओं की टीम द्वारा खाना बांटने का काम किया जा रहा है.

ऋषिकेश: कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं लॉकडाउन की वजह से गरीब असहाय लोगों के सामने खाने पीने का संकट खड़ा हो गया है. वहीं कई संस्था, समाजसेवी और प्रशासन की ओर से लोगों को राशन दिया जा रहा है.

इसी क्रम में आज मुनि की रेती क्षेत्र में क्रेजी युवा संगठन ने नगर पालिका के साथ मिलकर लोगों के लिए राशन और खाने पीने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं. इस संगठन और पालिका की ओर से प्रति दिन 2 हजार तक लंच पैकेट क्षेत्र में बांटे जा रहे हैं.

लॉकडाउन के चलते मजदूर यहां फंसे हुए हैं. साथ ही यहां पर बड़ी संख्या में साधु संन्यासी भी हैं, जो प्रतिदिन खाना मांग कर अपना पेट भरते हैं. लॉकडाउन की वजह से सभी को भोजन नहीं मिल पा रहा था. मुनि की रेती क्षेत्र के युवा लगातार जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स

युवाओं की टीम हर दिन अलग-अलग तरीके के भोजन जरूरतमंदों तक पहुंचा रही है. युवाओं की टीम ने मुनि की रेती स्थित एक वेंडिंग पॉइंट को कंट्रोल रूम बनाया है. मुनि की रेती नगरपालिका के सहयोग से खाना वितरित किया जा है.

संस्था के अध्यक्ष मनीष डिमरी ने बताया कि 12 से 16 युवाओं की टीम ने लॉकडाउन के दौरान जनता रसोई की शुरुआत की है. मुनि की रेती नगरपालिका के सहयोग से जनता रसोई ने बड़ा रूप ले लिया है. जिसके तहत हर जरूरतमंद की थाली तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. वहीं खाना बनाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है.

ये भी पढ़े: ऋषिकेश: युवा गरीबों की कर रहे मदद, थाली तक पहुंचा रहे खाना

मुनि की रेती नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि युवाओं की यह टीम हर जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं जहां शासन प्रशासन खाना पहुंचाने में फेल हो जाता है, लेकिन ऐसी समाजिक संस्थाओं एवं युवाओं की टीम द्वारा खाना बांटने का काम किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 2, 2020, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.