ऋषिकेश: नगर निगम के द्वारा तहबाजारी का ठेका नगर में लागू किया हैं. जिसके खिलाफ शुक्रवार को भी लघु व्यापारियों का धरना- प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं लघु व्यापारियों द्वारा ठेका निरस्त नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी दी.लघु उद्योग व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया कि नगर निगम ने एक्ट का उल्लंघन कर तहबाजारी के लिए ठेका लागू किया है.
यें भी पढ़ें:नांगल ज्वालापुर हत्याकांड: गंभीर रूप से घायल बेटी ने तोड़ा दम, आरोपी बाप को भेजा गया जेल
गौर हो कि निगम द्वारा तहबाजारी का ठेका लागू करने के खिलाफ लघु व्यापारियों का धरना- प्रदर्शन लगातार जारी है. लघु उद्योग व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने धरना स्थल पर ठेके का विरोध किया. आरोप लगाया कि नगर निगम ने एक्ट का उल्लंघन कर तहबाजारी के लिए ठेका लागू किया है. वहीं कैंसिल कराने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को भी तैयार हैं.
प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लघु व्यापारियों को उत्पीड़न से बचाने के लिए फेरी नीति बनाई गई है. वहीं नगर निगम ऋषिकेश फेरी नीति लागू करने के लिए तैयार नहीं है. इस दौरान व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. बता दें कि नगर निगम ऋषिकेश के द्वारा तहबाजारी ठेके के विरोध में, पिछले 12 दिनों से लघु व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. लघु व्यापारियों का कहना है कि जब तक नगर स्टे को बंद नहीं करती है. तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.