हरिद्वारः लगातार बढ़ रही गर्मी और पहाड़ों पर लगी आग से न केवल आप और हम परेशान है बल्कि जंगल में रह रहे जानवर भी खासे परेशान नजर आ रहे हैं. पहले ही आग और जंगलों में सूखते पानी के श्रोत ने जहां पार्क प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, तो वहीं पार्क प्रशासन द्वारा बनाए गए अस्थायी और स्थायी वाटर होल से जंगली जानवर पानी की तलाश में जंगल से इधर से उधर भटक रहे हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते है की हाथी पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में आकर नदी किनारे पानी पी रहा है. जंगल में जहां न केवल हरी घास की कमी से जानवरों की मुश्किलें बढ़ी हैं तो जंगल में पानी की कमी से भी जानवर पानी की तलाश में आबादी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं.
हरिद्वार में राजाजी पार्क में पानी की कमी की वजह से हाथियों के झुंड रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. मगर पार्क प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है. लगातार जंगली जानवर पानी की तलाश में पार्क क्षेत्र से बाहर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः NH-74 घोटाला को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने, चल रहा सवाल-जवाब का सिलसिला
वीडियो में देख सकते हैं हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र में नदी में अठखेलियां करता दिखा टस्कर हाथी जो नदी में पानी पी रहा है. हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर जंगल से सटे श्यामपुर क्षेत्र में गर्मी के मौसम में जंगलों से निकलकर सड़क पर और नदी किनारे रोज आता है हाथियों का झुंड. यह सिलसिला बढ़ता जा रहा है.
पानी की तलाश में जंगली जानवर पार्क क्षेत्र से निकलकर रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं मगर वन विभाग इस तरह कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वन विभाग लगातार दावे करता है कि जानवरों के लिए पार्क क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन जिस तरह से जंगली जानवर पार्क से निकलकर रिहायशी क्षेत्र में पानी की तलाश में आ रहे हैं उससे वन विभाग की करनी और कथनी में अंतर दिखाई दे रहा है.