हरिद्वारः उद्योगपति यूसी जैन के कार्यालय से चोरी का मामला सामने आया है. जहां अज्ञात चोर ने उनके कार्यालय में घुस गया और दस लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस को किसी अंदरूनी स्टाफ पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का शक है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक, जेंट्स कंट्री और उसी के बराबर में स्थित विजडम ग्लोबल स्कूल के निदेशक यूसी जैन ने पुलिस को चोरी की सूचना दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि बीती रात वो कार्यालय से घर चल गए थे. उनके कार्यालय में स्थित दराज में उन्होंने ₹10 लाख की नकदी रखी थी, लेकिन आज दोपहर जब वे स्कूल पहुंचे और उन्होंने अपने कार्यालय में स्थित दराज को खोला तो नकदी गायब (cash Theft from industrialist UC Jain office) थी. जिसे देख उनके होश उड़ गए.
वहीं, चोरी की सूचना पर मिलते ही कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी (Kotwali Jwalapur Incharge RK Saklani) मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद पुलिस ने उद्योगपति की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बड़ी बात ये है कि जिस बिल्डिंग में सुरक्षा के पूरे इंतजामात हैं, उस भवन में चोर पिछले रास्ते से घुस कर कार्यालय में बिना कोई शीशा या खिड़की तोड़े अंदर घुस गया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में प्रतिष्ठित स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसिपल पर यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
जैसे चोर को पता था कि कार्यालय की खिड़की खुली हुई है और दराज में दस लाख रुपए की नकदी रखी हुई है. इसके अलावा बड़ी बात ये भी है कि स्कूल में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन किसी भी सीसीटीवी फुटेज में चोर न तो आता हुआ नजर आ रहा है और न ही जाता हुआ. यूसी जैन के कार्यालय में भी किसी तरह का कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है.
स्कूल स्टाफ पर भी शक: पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुलिस को स्कूल में रहने वाले स्टाफ पर भी शक है, क्योंकि चोरी का काम बिना स्टाफ की मिलीभगत के बाहर का कोई आदमी अकेले अंजाम नहीं दे सकता. जिस तरह से कार्यालय की खिड़की को खुला छोड़ चोर को मदद पहुंचाई गई है. शायद इसी मदद की वजह से चोर आसानी से कार्यालय में दाखिल होकर पैसों को उड़ा ले गया.
क्या कहती है पुलिस: कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि गुरुवार दोपहर में स्कूल प्रबंधन की ओर से चोरी की सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया. जिस दराज में पैसे रखे होने की बात की जा रही है, उस दराज का न तो ताला तोड़ा गया और न ही जिस रास्ते से चोर आया, उस रास्ते की खिड़की का कांच या ताला टूटा मिला. इस चोरी में हो सकता है किसी स्टाफ की मिलीभगत हो. अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अब चोर की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः रिश्ते शर्मसार! बाप ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार