ETV Bharat / state

हरिद्वार: आवागमन के लिए खोला गया सूखी नदी पर बना अस्थायी पुल - हरिद्वार सूखी नदी न्यूज

हरिद्वार में सूखी नदी पर बने अस्थायी पुल को दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है. लोनिवि के अधिकारियों ने दीपावली को देखते हुए पुल खोलने पर सहमति जताई.

haridwar bridge over sukhi river
खोला गया सूखी नदी पर बना अस्थायी पुल.
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 8:08 AM IST

हरिद्वार: दीपावली को देखते हुए सूखी नदी पर बनाए गए अस्थायी पुल को दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है. पुल निर्माण के दौरान लोगों की सुविधा के लिए नदी पर एक अस्थायी पुल बनाया गया था. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते कुछ समय बाद ही पुल को बंद कर दिया गया था. पुल बंद होने से नदी के दोनों ओर रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

ग्राहक भी दुकानों पर नहीं पहुंच पा रहे थे. इसको देखते हुए क्षेत्र के व्यापारी बंद किए गए अस्थायी पुल को खोलने की मांग कर रहे थे. पार्षद अनिल वशिष्ठ के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों व व्यापारियों ने कार्यदाई संस्था लोनिवि के अधिकारियों से पुल को आवागमन के लिए खोलने की मांग की. व्यापारियों व क्षेत्रवासियों के आग्रह को स्वीकार कर लोनिवि के अधिकारियों ने दीपावली को देखते हुए पुल खोलने पर सहमति जताई. पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि अस्थायी पुल पर आवागमन शुरू होने से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों व क्षेत्रवासियों का राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-कपाट बंद होने से पहले बदरी-केदार के दर्शन करेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा

व्यापारी नेता सुनील शेट्टी ने कहा कि वैकल्पिक मार्ग खुलने से ग्राहक आसानी से बाजार में आ सकेंगे. इससे व्यापारियों को भी राहत मिलेगी. वहीं व्यापारी नेता गुलशन भसीन ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद, व्यापारियों और क्षेत्रवासियों के संयुक्त प्रयासों से अस्थायी पुल आवागमन के लिए खुल सका है. पुल से दोपहिया वाहन भी गुजर सकेंगे. अस्थायी पुल बंद होने से लोगों को श्मशान रोड आना जाना पड़ रहा था.

हरिद्वार: दीपावली को देखते हुए सूखी नदी पर बनाए गए अस्थायी पुल को दोपहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया है. पुल निर्माण के दौरान लोगों की सुविधा के लिए नदी पर एक अस्थायी पुल बनाया गया था. लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते कुछ समय बाद ही पुल को बंद कर दिया गया था. पुल बंद होने से नदी के दोनों ओर रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

ग्राहक भी दुकानों पर नहीं पहुंच पा रहे थे. इसको देखते हुए क्षेत्र के व्यापारी बंद किए गए अस्थायी पुल को खोलने की मांग कर रहे थे. पार्षद अनिल वशिष्ठ के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों व व्यापारियों ने कार्यदाई संस्था लोनिवि के अधिकारियों से पुल को आवागमन के लिए खोलने की मांग की. व्यापारियों व क्षेत्रवासियों के आग्रह को स्वीकार कर लोनिवि के अधिकारियों ने दीपावली को देखते हुए पुल खोलने पर सहमति जताई. पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि अस्थायी पुल पर आवागमन शुरू होने से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों व क्षेत्रवासियों का राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-कपाट बंद होने से पहले बदरी-केदार के दर्शन करेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा

व्यापारी नेता सुनील शेट्टी ने कहा कि वैकल्पिक मार्ग खुलने से ग्राहक आसानी से बाजार में आ सकेंगे. इससे व्यापारियों को भी राहत मिलेगी. वहीं व्यापारी नेता गुलशन भसीन ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद, व्यापारियों और क्षेत्रवासियों के संयुक्त प्रयासों से अस्थायी पुल आवागमन के लिए खुल सका है. पुल से दोपहिया वाहन भी गुजर सकेंगे. अस्थायी पुल बंद होने से लोगों को श्मशान रोड आना जाना पड़ रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.