हरिद्वार: तीज त्योहार का रंग महिलाओं पर अब चढ़ने लगा है. इसी कड़ी में हरिद्वार में पुलिस लाइन रोशनाबाद में तीज महोत्सव का शुभारंभ किया गया. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस परिवार की महिलाओं ने तीज महोत्सव को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया.
तीज महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल अलकनंदा अशोक (उपवा अध्यक्षा), विशिष्ट अतिथि अपर्णा पांडे और सुधा सेंथिल (उपवा जनपद अध्यक्ष) ने दीप प्रज्जवलित कर तीज कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उपवा अध्यक्षा अलकनंदा अशोक ने सभी को तीज त्योहार की शुभकामनाएं दीं. वहीं, उन्होंने बताया कि आज के समय में महिलाएं हर एक क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के हर क्षेत्र में महिलाएं रहें, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: मसूरी में हरियाली तीज की धूम, महिलाओं ने गाए सावन के गीत, लगाए ठुमके
वहीं, SP सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि पुलिस लाइन में तीज महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में हरिद्वार के सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों के परिवारों की महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मेहंदी और डांस के अलावा अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया. साथ ही महिलाओं ने अन्य प्रस्तुतियां भी दीं. वहीं, प्रतियोगिता के दौरान कई महिलाओं को इनामों से भी सम्मानित भी किया गया.