लक्सरः खानपुर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में फरार बदमाश तालिब ने मुजफ्फरनगर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. जहां से तालिब को जेल भेज दिया गया है. आरोपी तालिब के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती समेत 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस मुठभेड़ मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
दरअसल, बीती बीती 5 अप्रैल की रात के समय खानपुर थाना क्षेत्र में गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान, कांस्टेबल अजीत तोमर और अरविंद रावत के साथ ब्राह्मण वाला गांव के पास चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बाइक पर सवार होकर आ रहे दो लोगों को रोकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने बाइक रोकने की जगह रफ्तार बढ़ा दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर ही फायरिंग कर दी. जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे.
संबंधित खबरें पढ़ेंः लक्सर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर झोंका फायर, जवाबी फायरिंग में एक को लगी गोली
वहीं, पुलिस ने बाइक सवार इन बदमाशों का पीछा करना जारी रखा. भागते-भागते बदमाश गन्ने के खेतों में जा घुसे. इसके बाद दोबारा उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई तो एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी. पुलिस ने तत्काल बदमाश को पकड़ लिया. जबकि, उसका साथी मौके से भाग निकला. मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम नीरज था. जो ककराला, थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश का निवासी था. जबकि, मौके से फरार उसका साथी उसी के गांव का तालिब पुत्र महबूब था.
आरोपी नीरज के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा, चार खोखे, एक जिंदा कारतूस और 1200 रुपए की नकदी, एटीएम कार्ड बरामद किए गए थे. पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों बेहद शातिर किस्म के हैं. तालिब और नीरज के खिलाफ लूट, हत्या और डकैती समेत 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. बीती 26 मार्च को खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव निवासी प्रवेश और उसकी पत्नी के साथ लूट की वारदात को इन्हीं दोनों बदमाशों ने अपने तीसरे साथी मोहित के साथ मिलकर को अंजाम दिया था. थानाध्यक्ष खानपुर रविंद्र कुमार ने बताया कि फरार बदमाश तालिब ने पुराने मुकदमे में जमानत तुड़वा कर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.