ETV Bharat / state

BDC चुनाव जीतने वाली सायरा पर मेहरबान ने लगाए आरोप, मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज - BDC election winner Saira

मंगलौर थाना क्षेत्र के नारसन ब्लॉक के लेहबोली गांव से बीडीसी का चुनाव जीतने वाली सायरा के खिलाफ मेहरबान ने पुलिस को तहरीर दी है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग को सायरा ने जो अपनी टीसी जमा कराई है, वो फर्जी है. मेहरबान ने सायरा पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की मांग की.

Tahrir against BDC election winner Saira
सायरा पर मेहरबान ने लगाए आरोप
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 10:10 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 10:36 PM IST

रुड़की: हरिद्वार त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव (haridwar three tier district panchayat election) को लेकर कई जगहों पर अलग-अलग तरह की शिकायतें देखने को मिल रही है. मंगलौर थाना क्षेत्र के नारसन ब्लॉक के लेहबोली गांव से बीडीसी का चुनाव जीतने वाली सायरा (Saira won the BDC election) के खिलाफ गांव के ही एक शख्स ने थाने में तहरीर दी है. मेहरबान ने आरोप लगाया कि सायरा ने चुनाव लड़ने के लिए जो कागजात जमा कराए थे, उनमें सायरा की टीसी फर्जी है.

बता दें कि लेहबोली गांव निवासी मेहरबान ने आरोप लगाया कि बीडीसी चुनाव जीतने वाली सायरा ने जो अपनी टीसी चुनाव आयोग में जमा कराई है, वह फर्जी है. मेहरबान ने कहा सायरा मूल रूप से धनपुरा गांव की रहने वाली है. उसकी शादी लेहबोली गांव में हुई थी. जबकि उसने जो 8वीं क्लास पास की जो टीसी चुनाव आयोग को दी है. वह उत्तर प्रदेश के पुरकाजी कस्बे के एक स्कूल की है, जो पूरी तरह से फर्जी है.

BDC चुनाव जीतने वाली सायरा पर आरोप
ये भी पढ़ें: मसूरी में होटल शिवा पैलेस की रिसेप्शन से चोरी, CCTV फुटेज के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार

मेहरबान ने इस संबंध में मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बीडीसी चुनाव जीतने वाली सायरा पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने कहा चुनाव के बाद कई ग्रामीण क्षेत्रों से अलग-अलग तरह की शिकायतें मिल रही है. जिसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा रही है.

रुड़की: हरिद्वार त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव (haridwar three tier district panchayat election) को लेकर कई जगहों पर अलग-अलग तरह की शिकायतें देखने को मिल रही है. मंगलौर थाना क्षेत्र के नारसन ब्लॉक के लेहबोली गांव से बीडीसी का चुनाव जीतने वाली सायरा (Saira won the BDC election) के खिलाफ गांव के ही एक शख्स ने थाने में तहरीर दी है. मेहरबान ने आरोप लगाया कि सायरा ने चुनाव लड़ने के लिए जो कागजात जमा कराए थे, उनमें सायरा की टीसी फर्जी है.

बता दें कि लेहबोली गांव निवासी मेहरबान ने आरोप लगाया कि बीडीसी चुनाव जीतने वाली सायरा ने जो अपनी टीसी चुनाव आयोग में जमा कराई है, वह फर्जी है. मेहरबान ने कहा सायरा मूल रूप से धनपुरा गांव की रहने वाली है. उसकी शादी लेहबोली गांव में हुई थी. जबकि उसने जो 8वीं क्लास पास की जो टीसी चुनाव आयोग को दी है. वह उत्तर प्रदेश के पुरकाजी कस्बे के एक स्कूल की है, जो पूरी तरह से फर्जी है.

BDC चुनाव जीतने वाली सायरा पर आरोप
ये भी पढ़ें: मसूरी में होटल शिवा पैलेस की रिसेप्शन से चोरी, CCTV फुटेज के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार

मेहरबान ने इस संबंध में मंगलौर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बीडीसी चुनाव जीतने वाली सायरा पर धारा 420 के तहत कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने कहा चुनाव के बाद कई ग्रामीण क्षेत्रों से अलग-अलग तरह की शिकायतें मिल रही है. जिसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Oct 5, 2022, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.