रुड़की: मंगलौर नगर पालिका में कार्यरत एक सफाईकर्मी की हालत उस समय बिगड़ गई जब वह क्षेत्र में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा था. आनन फानन में सफाईकर्मी को निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रुड़की सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पहुंचते ही सफाईकर्मी ने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक सफाईकर्मी की मौत मुंह पर कीटनाशक छिड़काव होना बताया.
बता दें कोविड-19 के चलते निकाय क्षेत्रों में सैनिटाइजर और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. आज सुबह मंगलौर नगर पालिका में कार्यरत एक सफाईकर्मी क्षेत्र में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा था, इस दौरान शरीर पर दवाईं के छिंटे पड़ गये. जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद सफाईकर्मी को आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सफाईकर्मी की मौत हो गई.
पढ़ें- कोरोना काल में किन-किन मुसीबतों से जूझ रहा है काश्तकार, जानिए GROUND REPORT में
रुड़की सिविल अस्पताल के डॉक्टर के मुताबिक सफाईकर्मी के शरीर पर कीटनाशक के छिंटे मिले, जिससे उसकी मौत हुई है. उधर, घटना के बाद मृतक सफाईकर्मी के परिजनों और कुछ सभासदों ने नगर पालिका के बाहर जमकर हंगामा किया. उन्होंने नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया. सफाईकर्मी की मौत के बाद नगर पालिका सवालों के घेरे में है.