हरिद्वार: स्वराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद स्थित जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जिला आबकारी अधिकारी का घेराव किया. साथ ही आबकारी विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. साथ ही ज्ञापन देकर 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया और कार्रवाई नहीं होने पर डीएम ऑफिस में धरने पर बैठने की चेतावनी दी.
जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए स्वराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि आबकारी विभाग लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है. शराब की दुकानों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं जिला आबकारी अधिकारी को कई बार ज्ञापन और दूरभाष के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन कराने का निवेदन किया, पर उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी. वहीं श्यामपुर कांगड़ी में अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान हाईवे से 220 मीटर की दूरी पर खुलवाने की बजाय हाइवे पर ही खुली हुईं हैं. हाईवे पर ही ठेके का बोर्ड भी लगे होने से दुर्घटनाएं हो रहीं हैं और शराब की तस्करी बढ़ रही है.
वहीं, आबकारी विभाग के द्वारा इसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि, पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट शराब तस्करी पर कार्रवाई कर रहे हैं तो इस पर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैरियर नंबर छह की अंग्रेजी शराब की दुकान अहबाबनगर के नाम से होने के बाद भी उसे शिवालिक नगर में कर दिया गया. आखिर ऐसा क्यों हुआ? ये सीधा-सीधा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इसके साथ ही अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः कोटद्वारः 95 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
पूनम चौधरी ने मांग उठाई कि बैरियर नंबर 6 के दुकान में गोदाम के कैमरे चेक किए जाएं. इससे आबकारी विभाग की मिलीभगत की भी पोल खुल जाएगी. वहीं कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 72 घंटे में कार्रवाई नहीं की गई, तो सभी कार्यकर्ता डीएम ऑफिस पर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे. इसकी जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारी की होगी.