ETV Bharat / state

कांग्रेस और बसपा पर जमकर बरसे यतीश्वरानंद, बोले- शांत फिजाओं में फैला रहे सांप्रदायिकता जहर

डाडा जलालपुर गांव में हिंसा मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कांग्रेस और बसपा पर जमकर हमला बोला है. उनका साफ कहना है कि विपक्षी विधायक हरिद्वार जिले की शांत फिजाओं में सांप्रदायिकता फैलाने काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

Swami Yatishwaranand
स्वामी यतीश्वरानंद
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 4:37 PM IST

हरिद्वारः भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में हुई पत्थरबाजी मामले में सियासत तेज हो गई है. मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कांग्रेस, बसपा समेत अन्य विधायकों की निंदा की है. उन्होंने विपक्षी विधायकों और नेताओं पर एक विशेष वर्ग के साथ खड़े होकर माहौल खराब वालों को बचाने की पैरवी करने का आरोप लगाया है.

स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को सामंजस्य की बातें करनी चाहिए थी, न कि भावना भड़काने वालों का साथ देना चाहिए. हरिद्वार जिले में अपराध, भय और भ्रष्टाचार जैसी बातें दूर-दूर तक नहीं हैं. केवल विपक्षी विधायक भड़काऊ बातें करके हरिद्वार जिले का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव डाडा जलालपुर में हुए प्रकरण के बाद लोग सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः जलालपुर में 27 अप्रैल को संत करेंगे महापंचायत, हिंसा के आरोपी इमाम की गिरफ्तारी की मांग

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन दोषियों की शिनाख्त करते हुए निष्पक्ष जांच की कार्रवाई कर रहा है, लेकिन कुछ विपक्षी विधायक शांत फिजाओं में सांप्रदायिकता का जहर फैलाने का काम करने में लगे हुए हैं. जब हरिद्वार जिले में किसी प्रकार का अपराध नहीं हो रहा है तो भी इन्हें बर्दास्त नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये विधायक अवैध कार्यों को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. थानों से अपराधियों को बचाने के लिए पैरवी करने में लगे जुटे हैं.

यतीश्वरानंद (Swami Yatishwaranand) ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों के मुखबिर, सरकारी भूमियों पर कब्जे कराने से लेकर भ्रष्टाचारियों के साथ ये विधायक खड़े हुए हैं. पुलिस प्रशासनिक अधिकारी नियमानुसार अपनी कार्रवाई कर रहे हैं तो उनके कार्यों में बाधा डालकर आपराधियों को बचाने का कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा सांप्रदायिकता फैलाकर राजनीति की है, लेकिन बीजेपी की सरकार में ये सब नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंः रुड़की के जलालपुर हिंसा में अब तक 11 गिरफ्तारियां

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ऐसे विधायकों को सलाह दी है कि क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रेषित करने का काम करें. सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने का काम करें, ताकि जनता हित हो सके, लेकिन ये विधायक अवैध कार्य करने वालों के पक्षकार बन गए हैं. जो कि पुष्कर धामी की सरकार में बर्दास्त नहीं होगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अपने व्यवहार, कार्यों में बदलाव नहीं किया तो सरकार कार्रवाई करने को मजबूर होगी.

क्या था मामलाः गौर हो कि बीती 16 अप्रैल की रात को डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पथराव (Roorkee stone pelting on procession) हुआ. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं घटनास्थल पर आगजनी भी गई. जिसमें एक वैगनआर कार के साथ दो बाइक जल गए. जबकि, दोनों पक्षों के कई लोग भी घायल हो गए थे.

हरिद्वारः भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में हुई पत्थरबाजी मामले में सियासत तेज हो गई है. मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कांग्रेस, बसपा समेत अन्य विधायकों की निंदा की है. उन्होंने विपक्षी विधायकों और नेताओं पर एक विशेष वर्ग के साथ खड़े होकर माहौल खराब वालों को बचाने की पैरवी करने का आरोप लगाया है.

स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि जन प्रतिनिधियों को सामंजस्य की बातें करनी चाहिए थी, न कि भावना भड़काने वालों का साथ देना चाहिए. हरिद्वार जिले में अपराध, भय और भ्रष्टाचार जैसी बातें दूर-दूर तक नहीं हैं. केवल विपक्षी विधायक भड़काऊ बातें करके हरिद्वार जिले का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव डाडा जलालपुर में हुए प्रकरण के बाद लोग सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः जलालपुर में 27 अप्रैल को संत करेंगे महापंचायत, हिंसा के आरोपी इमाम की गिरफ्तारी की मांग

उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन दोषियों की शिनाख्त करते हुए निष्पक्ष जांच की कार्रवाई कर रहा है, लेकिन कुछ विपक्षी विधायक शांत फिजाओं में सांप्रदायिकता का जहर फैलाने का काम करने में लगे हुए हैं. जब हरिद्वार जिले में किसी प्रकार का अपराध नहीं हो रहा है तो भी इन्हें बर्दास्त नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये विधायक अवैध कार्यों को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं. थानों से अपराधियों को बचाने के लिए पैरवी करने में लगे जुटे हैं.

यतीश्वरानंद (Swami Yatishwaranand) ने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध खनन करने वालों के मुखबिर, सरकारी भूमियों पर कब्जे कराने से लेकर भ्रष्टाचारियों के साथ ये विधायक खड़े हुए हैं. पुलिस प्रशासनिक अधिकारी नियमानुसार अपनी कार्रवाई कर रहे हैं तो उनके कार्यों में बाधा डालकर आपराधियों को बचाने का कार्य कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा सांप्रदायिकता फैलाकर राजनीति की है, लेकिन बीजेपी की सरकार में ये सब नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंः रुड़की के जलालपुर हिंसा में अब तक 11 गिरफ्तारियां

पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने ऐसे विधायकों को सलाह दी है कि क्षेत्र के विकास के लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रेषित करने का काम करें. सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाने का काम करें, ताकि जनता हित हो सके, लेकिन ये विधायक अवैध कार्य करने वालों के पक्षकार बन गए हैं. जो कि पुष्कर धामी की सरकार में बर्दास्त नहीं होगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अपने व्यवहार, कार्यों में बदलाव नहीं किया तो सरकार कार्रवाई करने को मजबूर होगी.

क्या था मामलाः गौर हो कि बीती 16 अप्रैल की रात को डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालते समय दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से पथराव (Roorkee stone pelting on procession) हुआ. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इतना ही नहीं घटनास्थल पर आगजनी भी गई. जिसमें एक वैगनआर कार के साथ दो बाइक जल गए. जबकि, दोनों पक्षों के कई लोग भी घायल हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.