ETV Bharat / state

'भारत को 3 साल में बनाना है हिंदू राष्ट्र, देवभूमि में वर्जित हो गैर हिंदुओं का प्रवेश' - भारत को 3 साल में बनाना है हिंदू राष्ट्र

अक्सर विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाले शांभवी धाम के पीठाधीश्वर ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग दोहराई है. उनका कहना है कि पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज ने घोषणा की है कि अगले 3 साल में किसी भी हाल में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. साथ ही उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड एक देवभूमि हैं और यहां गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : May 29, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Jun 17, 2022, 12:38 PM IST

हरिद्वार: शांभवी धाम के पीठाधीश्वर और काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप के आश्रम में भारत को अगले 3 वर्षों में हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज महाराज ने घोषणा की है. अगले 3 साल में किसी भी हाल में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, जिसके बाद नेपाल और भूटान को भी हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा.

शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया. है. अब हर मंगलवार और शनिवार हरिद्वार में जगह-जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ उनके द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राम और रावण के युद्ध में भगवान हनुमान ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. उसी तरह हिंदू राष्ट्र बनाने की लड़ाई में भी भगवान हनुमान उनकी मदद करेंगे और हमें जीत दिलाएंगे.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: पांडवशेरा ट्रैक पर गए लापता 7 लोगों की लोकेशन मिली, रेस्क्यू के लिए IAF से मांगी गई मदद

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि हम चाहते हैं कि देवभूमि उत्तराखंड में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हो, क्योंकि यह देवभूमि है. जिस तरह से कई जगहों पर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है. उसी तरह यहां पर भी गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए, जिसकी मांग हमने मुख्यमंत्री से की हुई है और हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द इस पर अपना फैसला लें.

हरिद्वार: शांभवी धाम के पीठाधीश्वर और काली सेना के संस्थापक स्वामी आनंद स्वरूप के आश्रम में भारत को अगले 3 वर्षों में हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज महाराज ने घोषणा की है. अगले 3 साल में किसी भी हाल में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, जिसके बाद नेपाल और भूटान को भी हिंदू राष्ट्र घोषित कर दिया जाएगा.

शांभवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ शुरू किया गया. है. अब हर मंगलवार और शनिवार हरिद्वार में जगह-जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ उनके द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राम और रावण के युद्ध में भगवान हनुमान ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. उसी तरह हिंदू राष्ट्र बनाने की लड़ाई में भी भगवान हनुमान उनकी मदद करेंगे और हमें जीत दिलाएंगे.
पढ़ें- रुद्रप्रयाग: पांडवशेरा ट्रैक पर गए लापता 7 लोगों की लोकेशन मिली, रेस्क्यू के लिए IAF से मांगी गई मदद

स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि हम चाहते हैं कि देवभूमि उत्तराखंड में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हो, क्योंकि यह देवभूमि है. जिस तरह से कई जगहों पर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है. उसी तरह यहां पर भी गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित होना चाहिए, जिसकी मांग हमने मुख्यमंत्री से की हुई है और हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द इस पर अपना फैसला लें.

Last Updated : Jun 17, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.