रुड़की: पिरान कलियर में हरिद्वार डीएफओ ने आज औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनियमितता पाने पर एक आरा मशीन को सीज किया. अन्य मशीनों की जांच की जा रही है.
बता दें कि रविवार को हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने पिरान कलियर क्षेत्र की लकड़ी मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरा मशीनों के दस्तावेजों की जांच कर एक आरा मशीन को सीज कर दिया. साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय वनरक्षक को अनियमितता मिलने पर फटकार लगाई.
पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना स्वामी यति नरसिंहानंद को पड़ा भारी, गिरफ्तार
इस दौरान हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने बताया कि कलियर क्षेत्र की आरा मशीनों का निरीक्षण किया गया. जिसमें एक आरा मशीन सीज की गई है और रजिस्टर भी मैच नहीं कर रहा है. लकड़ी के रमन्ने भी सही नहीं पाये गये हैं. मशीन स्वामियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. प्रथम दृष्टया में मामला अवैध लग रहा है. इसलिए मशीन को सीज कर दिया गया है. इसके अलावा पंजीकरण की भी जांच की जा रही है. उनमें भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो अग्रिम करवाई की जाएगी.