ETV Bharat / state

Sahara Land Dispute: हरिद्वार में बढ़ा सहारा जमीन विवाद, सुराज सेवादल ने किया प्रदर्शन - Dispute over Sahara India Group land in Haridwar

सहारा की जमीन को लेकर आज हरिद्वार में सुराज सेवा दल ने प्रदर्शन किया. सुराज सेवादल ने मेला नियंत्रण कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. साथ ही सुराज सेवादल ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की.

Sahara Land Dispute
हरिद्वार में बढ़ा सहारा जमीन विवाद
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 3:34 PM IST

हरिद्वार में बढ़ा सहारा जमीन विवाद

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित सहारा इंडिया ग्रुप की साढ़े 400 बीघा जमीन की खरीद-बिक्री पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. जिसके बाद भी इस जमीन पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. अब ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सहारा इंडिया में निवेश करने वालों के हितों को देखते हुए सुराज सेवादल ने मेला नियंत्रण कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद सुराज सेवादल ने अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

जिला प्रशासन को सौंपे गये ज्ञापन में सुराज सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने जिला प्रशासन द्वारा खरीद-फरोख्त करने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही उन्होंने जमीन को सीज करने की बात भी कही. अगर ऐसा नहीं किया गया तो उन्होंने सहारा इंडिया ग्रुप की जमीन पर पहुंचकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
पढ़ें- Patanjali Wellness Center में मानसिक बीमारी का इलाज कराने आए शख्स ने की आत्महत्या, एक दिन पहले भी किया था प्रयास

सुराज सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि जिन अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से सहारा इंडिया की जमीन की खरीद फरोख्त की गई उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने मांग की कि जल्द ही बहादराबाद थाने में उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को आगाह किया कि अगर सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं को परेशान करने की कोशिश की गई तो सुराज सेवादल उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा.
यह भी पढ़ें: Goun Me Chuapal का सीएम धामी का सपना नहीं हो रहा पूरा, मंत्री-विधायक और अफसर पड़े सुस्त, तीसरी बार दिया आदेश

वहीं, ज्ञापन को लेने पहुंचे एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि जिला प्रशासन ने उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा प्रशासन का पहला उद्देश्य निवेशकों और आम जनता के हितों की रक्षा करना है. जिसके लिए काम किया जा रहा है.

हरिद्वार में बढ़ा सहारा जमीन विवाद

हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित सहारा इंडिया ग्रुप की साढ़े 400 बीघा जमीन की खरीद-बिक्री पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. जिसके बाद भी इस जमीन पर प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा लगातार काम किया जा रहा है. अब ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज सहारा इंडिया में निवेश करने वालों के हितों को देखते हुए सुराज सेवादल ने मेला नियंत्रण कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद सुराज सेवादल ने अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा.

जिला प्रशासन को सौंपे गये ज्ञापन में सुराज सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने जिला प्रशासन द्वारा खरीद-फरोख्त करने वाले डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. साथ ही उन्होंने जमीन को सीज करने की बात भी कही. अगर ऐसा नहीं किया गया तो उन्होंने सहारा इंडिया ग्रुप की जमीन पर पहुंचकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.
पढ़ें- Patanjali Wellness Center में मानसिक बीमारी का इलाज कराने आए शख्स ने की आत्महत्या, एक दिन पहले भी किया था प्रयास

सुराज सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि जिन अधिकारियों और नेताओं की मिलीभगत से सहारा इंडिया की जमीन की खरीद फरोख्त की गई उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने मांग की कि जल्द ही बहादराबाद थाने में उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को आगाह किया कि अगर सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं को परेशान करने की कोशिश की गई तो सुराज सेवादल उग्र आंदोलन के लिए विवश होगा.
यह भी पढ़ें: Goun Me Chuapal का सीएम धामी का सपना नहीं हो रहा पूरा, मंत्री-विधायक और अफसर पड़े सुस्त, तीसरी बार दिया आदेश

वहीं, ज्ञापन को लेने पहुंचे एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि जिला प्रशासन ने उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा प्रशासन का पहला उद्देश्य निवेशकों और आम जनता के हितों की रक्षा करना है. जिसके लिए काम किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 10, 2023, 3:34 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Haridwar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.