हरिद्वारः केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज जारी है. निशंक के समर्थक लगातार उनके स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरिद्वार में उनके समर्थकों ने दुखभंजन महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक और हवन कर पूजा-अर्चना की. समर्थकों ने भगवान महादेव से निशंक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
गौर हो कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक बीते 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज कराने के बाद ठीक होकर अपने दिल्ली आवास पर आ गए थे, लेकिन एक जून को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद फिर से उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली एम्स में भर्ती
वहीं, कोरोना से रिकवर होने के बाद मंत्री निशंक ने दोबारा से काम शुरू कर दिया था, लेकिन पोस्ट कोविड समस्या की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. बताया जा रहा है कि फिलहाल उनकी तबीयत सामान्य है. निशंक के लोकसभा सीट हरिद्वार में उनके स्वास्थ्य को लेकर दुआएं जारी हैं. लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.