लक्सरः हरिद्वार के राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल लक्सर का गन्ना पेराई सत्र विधि-विधान, पूजा-पाठ व किसानों को सम्मानित कर शुरू किया गया. शुगर मिल की शुरूआत क्षेत्रीय किसानों व शुगर मिल प्रबंधक अजय खंडेलवाल ने पूजा और रिबन काटकर की.
गुरुवार से लक्सर राय बहादुर नारायण सिंह शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया है. पेराई सत्र शुरू करने से पहले क्षेत्रीय किसानों व शुगर मिल प्रबंधक अजय खंडेलवाल ने पूजा की और रिबन काटकर सत्र की शुरुआत की. इस मौके पर गन्ना लेकर आए किसान को पुरस्कार व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ेंः सतपाल महाराज बोले- मोदी जी के संघर्षों का साथी रहा हूं, पार्टी से नाराजगी नहीं
अजय खंडेलवाल ने कहा कि किसानों का शुगर मिल है. इसमें सभी अपना सहयोग करें. उन्होंने किसानों से कहा कि कहा कि अच्छी क्वालिटी का साफ गन्ना मिल में लाए और किसान अपना सहयोग करें.