लक्सर: सहकारी गन्ना विकास समिति में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है. शनिवार को समिति चुनाव अधिकारी ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही 14 और 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन जमा किए जाएंगे. वहीं, 24 और 25 अक्टूबर को मतदान कराए जाएंगे.
बता दें कि इन दिनों लक्सर सहकारी गन्ना विकास समिति में डेलिगेट्स की चुनावी प्रक्रिया चल रही है. इसके चलते दावेदारों के बीच गहमागहमी मची हुई है. चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले दावेदार मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जुगत भिड़ाने में जुटे हुए हैं. चुनाव अधिकारियों ने शनिवार को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें: दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रही केंद्रीय ब्रेल प्रेस, मिल रही है शिक्षा की रोशनी
गन्ना समिति के सचिव गौतम सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार को अंतिम सूची का प्रदर्शन 11 से 2 बजे तक किया गया. इसके बाद 2:30 बजे से 5 बजे तक आपत्तियां लेने के साथ ही उनका निस्तारण किया गया. 13 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी. इसके बाद 14 से 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन जमा किए जाएंगे. जिसके बाद 21 अक्टूबर को 12 बजे के बाद मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जाएगा.
समिति सचिव ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में बनाए गए 11 सर्किल में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है. 24 अक्टूबर को 6 सर्किल तथा 25 अक्टूबर को 5 सर्किल के चुनाव कराए जाएंगे.