हरिद्वार: धर्मनगरी में होने वाले कुंभ मेले के शुरू होने से पहले ही आवारा पशु कुंभ मेला प्रशासन के ग्रीन कुंभ के सपने पर पानी फेर रहे हैं. कुंभ मेले को भव्य और सुंदर बनाने के लिए मेला प्रशासन की ओर से तमाम तरह के कार्य किए जा रहे हैं. जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को हरिद्वार का अलग ही नजारा देखने को मिले.
मेला प्रशासन की ओर से जगह-जगह सुगंधित फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं, जो कुंभ को और भव्य रूप देने में कारगर साबित होंगे. इन पेड़ों के लगने से हरिद्वार हरा भरा नजर आएगा, ऐसा कुंभ मेला प्रशासन का मानना है. लेकिन कुंभ मेले तक यह पौधे आवारा पशुओं से बच पाएंगे भी नहीं या नहीं, इसके लिए जिम्मेदारी लेने वाला कोई नहीं है.
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कुछ दिनों पहले हरिद्वार के डाम कोठी के पास क्रिसमस-ट्री लगाए गए थे, जिन्हें लगे हुए तकरीबन 20 दिन भी नहीं हुए हैं. उन पेड़ों की हालत आवारा पशुओं ने खराब कर दी है.
यह भी पढ़ें-अब संन्यासी और वैष्णव अखाड़े में ठनी, हरि गिरि पर असंवैधानिक रूप से पद पर काबिज होने का आरोप
हरिद्वार की डाम कोठी के बाहर लगाए गए पेड़ों के पास आवारा पशुओं ने अपना अड्डा बना लिया है. जिससे पेड़ पौधों को खराब हो रहे हैं. कोई इस और ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि कुंभ मेला प्रशासन की ओर से कराए जा रहे कार्यों पर प्रशासन निगरानी नहीं रख रहा है. वहीं इस मामले में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में है. जिस कंपनी ने इसका कार्य किया है उसे जल्द ही वहां पर जाली लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं.