लक्सर: आवारा पशुओं ने नगर की सड़कों पर डेरा जमा लिया है, जिससे आम जनता परेशान है. आवारा पशुओं के कारण कई बार वाहन चालक हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में लक्सर के लोगों ने प्रशासन से आवारा पशुओं को रोड से हटाने के लिए गुहार लगाई है.
लक्सर क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इनकी संख्या बढ़ने से सड़कों पर रोड एक्सीडेंट भी बढ़े हैं, जिसमें पशुओं के साथ-साथ वाहन स्वामियों की जान को भी खतरा बना रहता है. रात के अंधेरे में पशु भी हादसों का शिकार हो रहे हैं.
कुछ दिन पहले किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो पशुओं के पैर टूट गए थे, जिनको बचाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन दोनों पशुओं की मौत हो गई. हालांकि, लक्सर के कुछ समाजसेवी लोगों ने इन पशुओं को बचाने की कोशिश की. उनके चारे आदि की भी व्यवस्था की गई लेकिन फिर भी उन पशुओं को बचाया नहीं जा सका.
पढ़ें- नैनीताल: मुहर्रम को लेकर अलर्ट पर पुलिस, इस साल नहीं निकेगा जुलूस
लक्सर के उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा का कहना है कि आवारा पशुओं को गौशाला में रखा जाएगा. अगर फिर भी कोई पशु वहां से निकलकर सड़कों पर आ जाते हैं तो ऐसे पशुओं के गले में रेडियम का पट्टा लगाया जाएगा, जो रात अंधेरे में किसी वाहन के आने पर चमकेगा और सड़क हादसों को कम किया जा सकेगा.