रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर पथराव हो गया. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से मामला शांत कराया. हालांकि, अभी भी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. एहतियातन गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव में प्रधान पति नदीम घर के बाहर खड़े थे. इसी दौरान पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रहे एक ग्रामीण का बेटा वहां से बाइक लेकर निकल रहा था. इस दौरान बाइक की साइड प्रधान पति को लग गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में नोकझोंक होने लगी. वहीं, ग्रामीणों ने किसी तरह से मामला शांत कराया. प्रधान पति पक्ष इस मामले की शिकायत लेकर पुलिस चौकी में पहुंचा. जिसके पुलिस ने दूसरे पक्ष को चौकी बुलाकर बातचीत की. जिसके बाद मामला शांत हो गया.
ये भी पढ़ें: पौड़ी के मॉल खोलने के नाम पर व्यापारी से 8.50 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया
इसके बाद दोनों पक्षों के लोग घर आ गए. लेकिन एक बार फिर से दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव किया गया. पथराव होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे. वहीं, पथराव की चपेट में आने से दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना कलियर थाना पुलिस को दे दी.
सूचना मिलने पर कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, रुड़की सीओ पल्लवी त्यागी भी मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए रुड़की और आसपास के थानों के पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है. इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं आई है. कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.