देहरादून/हरिद्वार: हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में एसटीएफ उत्तराखंड और हरिद्वार पुलिस ने संयुक्त रेड डाली गई. जेल में आरोपियों के पास से एसटीएफ को दो मोबाइल, दो सिम, मोबाइल चार्जर बरामद किये हैं. बदमाश जेल में रहते हुए व्हाट्सअप कॉल से फिरौती मांगने का काम कर रहे थे.
डीजीपी को शिकायत मिली कि जनपद हरिद्वार के थाना ज्वालापुर हरिद्वार रोशनाबाद जेल मे वैभव बंसल 24 दिसंबर 2020 से बंद है. जिसको जेल में बंद किसी खूंख़ार अपराधी द्वारा प्रताड़ित कर उसकी पत्नी को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से डरा धमकाकर कर फिरौती मांगी जा रही है. सूचना पर डीजीपी द्वारा एसटीएफ को जांच करने के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन
जांच में जानकारी मिली की रोशनाबाद जेल में इंतजार पहलवान और नावेद आलम सजा काट रहे हैं. इनके द्वारा जेल से फोन किये जा रहे हैं. आज इंतजार पहलवान और नावेद आलम द्वारा बताये गए स्थान पर सोने की चेन (कीमत करीब 1.5 लाख) लेकर जाने के लिए वैभव की पत्नी को जाने को कहा गया. वहां पर साहिल अली जो कि बाइक मैकेनिक और नावेद आलम का दोस्त है. उसे एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
इसके बाद ही नावेद आलम ने परवेज आलम को साहिल से चेन लेने भेजा था. परवेज आलम जो कि नावेद आलम का भाई है. इसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया की जेल से इस प्रकार गतिविधियां संचालित होने की पुख्ता सूचना मिली थी. जिस पर एसटीएफ तथा हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया. रोशनाबाद जेल मे रेड डाल कर चेकिंग की गई. जेल से 2 मोबाइल फोन और 2 सिम कार्ड बरामद किये गये.