ETV Bharat / state

ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने को लेकर मंथन, किसान कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला - रुड़की हिंदी समाचार

किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें किसानों की समस्या पर मंथन हुआ.

Roorkee
किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:07 PM IST

रुड़की: प्रशासनिक भवन में उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी. इस दौरान किसानों के उत्पीड़न को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.

ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने को लेकर मंथन.

दरअसल, रुड़की के प्रशासनिक भवन में किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने एक बैठक की. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में डोईवाला में 10 नवंबर को होने वाली ट्रैक्टर रैली से सम्बंधित कार्यक्रम पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट ने शराब नीति पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहीं, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का लगातार उत्पीड़न कर रही है. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी और कर्जा माफ कर दिया जाएगा. लेकिन ये वायदा मात्र जुमला साबित हुआ और किसान कर्ज के बोझ तले दब गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: पराली में लगी भीषण आग, तीन ढेर जलकर राख

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश का किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है. गन्ना भुगतान के लिए मिलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे ही मुद्दों को लेकर वो विशाल ट्रैक्टर रैली करने जा रहे हैं, जिसकी खाका तैयार किया जा चुका है.

रुड़की: प्रशासनिक भवन में उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी. इस दौरान किसानों के उत्पीड़न को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.

ट्रैक्टर रैली को सफल बनाने को लेकर मंथन.

दरअसल, रुड़की के प्रशासनिक भवन में किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने एक बैठक की. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में डोईवाला में 10 नवंबर को होने वाली ट्रैक्टर रैली से सम्बंधित कार्यक्रम पर चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट ने शराब नीति पर राज्य सरकार से मांगा जवाब

वहीं, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का लगातार उत्पीड़न कर रही है. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी और कर्जा माफ कर दिया जाएगा. लेकिन ये वायदा मात्र जुमला साबित हुआ और किसान कर्ज के बोझ तले दब गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोटद्वार: पराली में लगी भीषण आग, तीन ढेर जलकर राख

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश का किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है. गन्ना भुगतान के लिए मिलों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे ही मुद्दों को लेकर वो विशाल ट्रैक्टर रैली करने जा रहे हैं, जिसकी खाका तैयार किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.