हरिद्वार: विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही विभिन्न संगठनों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों की मांगों को अनदेखा कर रही है. ऐसे में राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर 8 अगस्त को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है.
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के बीजेपी का जहाज डूबना तय है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निर्माण में आंदोलनकारियों का अहम रोल रहा है. लेकिन सरकार ने उसे भी अनदेखा किया है, इसलिए उत्तराखंड के सभी आंदोलनकारी 08 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेंगे.
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड को अपने कार्यकाल में कई मुख्यमंत्री देने का काम किया है. उत्तराखंड में सिर्फ अधिकारियों के ट्रांसफर के सिवा कुछ भी देखने को नहीं मिला है. भाजपा सरकार ने राज्य का पूरा ढांचा बिगाड़ दिया है. राज्य की आर्थिक स्थिति फिलहाल इस सरकार के कार्यकाल में सही नहीं है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जनता की सेवा और राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करें.
पढ़ें- उत्तराखंड के CM धामी के 'राजकाज' का 1 महीना पूरा, जानिए कहां बने चैंपियन, कहां फंसा मैच
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य आंदोलनकारियों की ओर ध्यान नहीं दी रही है, जिन्होंने इस राज्य को बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में चिन्हित आंदोलनकारी समिति और आंदोलनकारियों के अनेक संगठन अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे, जिसमें उत्तराखंड के हर कोने से आंदोलनकारी इकट्ठे होकर के देहरादून पहुंचेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण एक्ट पर पिछले 6 वर्षों से कोई नियम नहीं बना पाई. जबकि, पक्ष-विपक्ष दोनों के ही द्वारा सर्वसम्मति से गैरसैंण विधानसभा सत्र में 2015 से एक्ट पास होकर बीते 6 वर्षों से राजभवन में कैद पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को सभी राज्य आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने का एलान किया है.