रुड़कीः निकाय चुनाव की घोषणा होते ही दावेदारों ने भी हुंकार भर दी है. बीजेपी से टिकट को लेकर कई उम्मीदवार सामने आ गए हैं. सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी उपलब्धियों के बल पर टिकट हासिल करने का दम भर रहे हैं.
बता दें कि भाजपा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष रीमा बंसल ने भी अपनी दावेदारी करते हुए कहा कि महिला होने के नाते उन्होंने भी अपना दावा पेश किया है. साथ ही उन्होंने रुड़की नगर के हालातों पर दुख जाहिर किया. जगह-जगह सड़कों का बुरा हाल है, सड़कों में इतने गड्ढे हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. नगर निगम ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया जिसका उन्हें बेहद दुख है.
ये भी पढ़ेंःदिवाली का तोहफा: अब सरकारी कर्मचारियों के साथ निगम कर्मियों को भी मिलेगा बोनस
उन्होंने यह फैसला लिया है कि वह चुनाव मैदान में उतरेंगी और पार्टी इस बार उन्हें टिकट देती है तो वह रुड़की नगर निगम की सीट को भाजपा की झोली में तो डालेंगी. साथ ही नगर में विकास कार्यों पर भी तवज्जो देंगी. वहीं अगर बात करें पिछली चार बार से रुड़की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी का ही कब्जा रहा है तो देखने वाली बात होगी कि इस बार कोई पार्टी निर्दलीय का तिलिस्म तोड़ पाती है या नहीं.