ETV Bharat / state

बिना सूचना के यूपी सिंचाई विभाग ने गंगा में छोड़ा पानी, जलमग्न हुई हरकी पैड़ी, मची भगदड़ - Stampede at Harki Paidi due to rise in water level of Ganga

यूपी सिंचाई विभाग (UP Irrigation Department) ने आज सुबह बैराज से अचानक पानी छोड़ (UP Irrigation Department released extra water in Haridwar) दिया. जिससे कारण हरकी पैड़ी और आस-पास के इलाके जलमग्न हो गये. अचानक बढ़े जलस्तर से हरकी पैड़ी पर सो रहे लोगों में भगदड़ (Stampede at Harki Pauri due to rise in water level of Ganga) मच गई.

UP Irrigation Department released extra water in Haridwar
बिना सूचना के यूपी सिंचाई विभाग में गंगा में छोड़ा पानी
author img

By

Published : May 21, 2022, 5:17 PM IST

हरिद्वार: चारधाम यात्रा के चलते इन दिनों हरिद्वार में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. इनमें से बहुत से श्रद्धालु रात को हर की पैड़ी क्षेत्र में रुकते हैं. शनिवार तड़के 3 बजे यूपी सिंचाई विभाग की लापरवाही (Negligence of UP Irrigation Department in Haridwar) हरकी पैड़ी पर सो रहे लोगों की जान पर भारी पड़ गई. अचानक गंगा में निर्धारित सीमा से अधिक जल छोड़े जाने के कारण हर की पैड़ी क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए. जिसके चलते हर की पैड़ी में सो रहे लोगों में भगदड़ (Stampede at Harki Pauri due to rise in water level of Ganga) मच गई.

गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने के बाद पानी घाटों पर आ गया. यह सब यूपी सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते हुआ. हरिद्वार में अतिरिक्त पानी बैराज से छोड़ने से पहले गंगा घाटों पर सूचना दी जाती है. इसके साथ ही पुलिस को भी इस बारे में बताया जाता है. जिससे समय रहते लोगों को घाटों से दूर किया जा सके.

बिना सूचना के यूपी सिंचाई विभाग में गंगा में छोड़ा पानी

पढे़ं- ऑक्टेव फेस्टिवल: पहाड़ों पर छटा बिखेर रही उत्तर पूर्वी राज्यों की संस्कृति, 250 फनकार दिखा रहे हुनर

मगर, शनिवार सुबह 3 बजे सिंचाई विभाग ने अचानक गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ दिया. जिससे हरकी पैड़ी सहित आसपास के गांव जलमग्न हो गए. इतना ही नहीं हर की पैड़ी पर पंडों की गद्दी भी पानी में डूब गई. गर्मियों और यात्रा सीजन होने के चलते अधिकतक श्रद्धालु घाटों पर रुकते हैं. ऐसे में वहां बड़ी भीड़ होती है. ऐसे में अचानक बढ़े गंगा का जलस्तर के कारण घाटों पर सो रहे लोगों में भगदड़ मच गई. गनीमत ये रही कि इस भगदड़ में कोई दुर्घटना नहीं हुई. बता दें आज से करीब 5 साल पहले भी इसी तरह रात के समय सिंचाई विभाग ने अचानक गंगा में पानी छोड़ दिया था. जिसके चलते तब भी यहां के तमाम गंगा घाट जलमग्न हो गए थे.

पढे़ं- केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर पूजा-अर्चना के मामले में एक्शन

क्या कहते हैं अधिकारी: यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ कैनाल एसके कौशिक का कहना है कि टेक्निकल कारणों के कारण बैराज में बिजली की सप्लाई बाधित होने के कारण मोटर नहीं चल पाई. जिस कारण यह गड़बड़ी हुई. लेकिन आधा घंटे में पानी के अतिरिक्त बहाव को रोक दिया गया था.

हरिद्वार: चारधाम यात्रा के चलते इन दिनों हरिद्वार में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ है. इनमें से बहुत से श्रद्धालु रात को हर की पैड़ी क्षेत्र में रुकते हैं. शनिवार तड़के 3 बजे यूपी सिंचाई विभाग की लापरवाही (Negligence of UP Irrigation Department in Haridwar) हरकी पैड़ी पर सो रहे लोगों की जान पर भारी पड़ गई. अचानक गंगा में निर्धारित सीमा से अधिक जल छोड़े जाने के कारण हर की पैड़ी क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए. जिसके चलते हर की पैड़ी में सो रहे लोगों में भगदड़ (Stampede at Harki Pauri due to rise in water level of Ganga) मच गई.

गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ने के बाद पानी घाटों पर आ गया. यह सब यूपी सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते हुआ. हरिद्वार में अतिरिक्त पानी बैराज से छोड़ने से पहले गंगा घाटों पर सूचना दी जाती है. इसके साथ ही पुलिस को भी इस बारे में बताया जाता है. जिससे समय रहते लोगों को घाटों से दूर किया जा सके.

बिना सूचना के यूपी सिंचाई विभाग में गंगा में छोड़ा पानी

पढे़ं- ऑक्टेव फेस्टिवल: पहाड़ों पर छटा बिखेर रही उत्तर पूर्वी राज्यों की संस्कृति, 250 फनकार दिखा रहे हुनर

मगर, शनिवार सुबह 3 बजे सिंचाई विभाग ने अचानक गंगा में अतिरिक्त पानी छोड़ दिया. जिससे हरकी पैड़ी सहित आसपास के गांव जलमग्न हो गए. इतना ही नहीं हर की पैड़ी पर पंडों की गद्दी भी पानी में डूब गई. गर्मियों और यात्रा सीजन होने के चलते अधिकतक श्रद्धालु घाटों पर रुकते हैं. ऐसे में वहां बड़ी भीड़ होती है. ऐसे में अचानक बढ़े गंगा का जलस्तर के कारण घाटों पर सो रहे लोगों में भगदड़ मच गई. गनीमत ये रही कि इस भगदड़ में कोई दुर्घटना नहीं हुई. बता दें आज से करीब 5 साल पहले भी इसी तरह रात के समय सिंचाई विभाग ने अचानक गंगा में पानी छोड़ दिया था. जिसके चलते तब भी यहां के तमाम गंगा घाट जलमग्न हो गए थे.

पढे़ं- केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर पूजा-अर्चना के मामले में एक्शन

क्या कहते हैं अधिकारी: यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ कैनाल एसके कौशिक का कहना है कि टेक्निकल कारणों के कारण बैराज में बिजली की सप्लाई बाधित होने के कारण मोटर नहीं चल पाई. जिस कारण यह गड़बड़ी हुई. लेकिन आधा घंटे में पानी के अतिरिक्त बहाव को रोक दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.