हरिद्वार: इस बार के कांवड़ मेले में हरिद्वार पुलिस की तस्वीर कुछ बदली बदली नजर आ रही है. बीते सालों में कांवड़ के दौरान लाठी के दम पर कांवड़ियों को हांकने वाली पुलिस अब फूल मालाओं और बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत करती हुई दिख रही है.
कांवड़ियों की संख्या हरिद्वार में जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे नित नए रूप भी नजर आ रहे हैं. इस बार कांवड़ लेकर हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों का पुलिस गुस्से में नहीं बल्कि प्रेम की मुद्रा में स्वागत करती नजर आ रही है. नारसन बॉर्डर से लेकर हरिद्वार तक जगह-जगह कांवड़ियों का स्वागत किया जा रहा है. कहीं कावड़ियों को पानी पिलाया जा रहा है तो कहीं पर उन्हें भोजन परोसा जा रहा है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर पलटा कांवड़ियों से भरा ट्रक, तीन घायल
कांवड़ियों के स्वागत में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी नजर आ रहे हैं. पुलिस का एक नया अंदाज रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर उस समय देखने को मिला, जब बाहर से आने वाले कांवड़ियों का जीआरपी और आरपीएफ के आला अधिकारी बैंड बाजे के साथ स्वागत कर रहे थे. कांवड़ियों के स्वागत के लिए पीएसी का विशेष बैंड बुलवाया गया था. पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ियों के गले में फूल माला डाली.
एसएसपी जीआरपी ददन पाल सिंह का कहना है कि ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद हरिद्वार में कांवड़िए आए हैं, जो न केवल हरिद्वार बल्कि प्रदेश के लिए एक सुखद अनुभव है. पुलिस का प्रयास है कि कांवड़ियों का दिल से स्वागत किया जाए.
जिलाधिकारी ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण: हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ बढ़ने के बाद सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मोटर बोट से गंगा घाटों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने इस दौरान गंगा में डुबकी लगा रहे कांवड़ियों से बातचीत भी की.