ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वाले 5 के खिलाफ FIR, रुद्रपुर में दो गिरफ्तार - roorkee police update news

हरिद्वार में कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह से रातभर लोग परेशान दिखे. वहीं, मामले में मंगलौर निवासी एक आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके अलावा रुद्रपुर में अफवाह फैलाने वालों 4 थानों में मामला दर्ज किया और दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

haridwar
कोरोना को लेकर अफवाह
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 6:06 PM IST

रुड़की/रुद्रपुरः हरिद्वार में कल देर रात कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह ने लोगों की रात की नींद उड़ा दी. रातभर लोगों के फोन बजते रहे. इस दौरान तरह तरह की अफवाहें फैलती रही. इस दौरान हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को अफवाह पर ध्यान ना देने और झूठी अफवाह ना फैलाने की अपील की. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि जनता कर्फ्यू के बाद रविवार की रात लोगों में दहशत का माहौल रहा. रात भर लोगों के फोन बजते रहे और तरह-तरह की अफवाह फैलती रही. पूरी रात अफवाहों का बाजार गर्म रहा. इस दौरान हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों से अफवाह से बचने और झूठी अफवाह ना फैलाने की अपील की. पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी रातभर लोगों को समझाते रहे.

अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई

ये भी पढ़े: उत्तराखंड में लॉकडाउन का मिला जुला असर, वाहन लेकर सड़कों पर उतरे लोग

इस मामले में रुड़की के मंगलौर निवासी एक युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर युवक ने झूठी सूचना प्रसारित की थी. जिसके चलते संबंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है. एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध दण्डनात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहीं लोगों से अपील किया कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दे. सोशल मीडिया पर आने वाली पोस्ट की पुष्टि होने पर ही विश्वास करें और दूसरों को फारवर्ड ना करें.

अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई

वहीं उधम सिंह नगर में भी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह का संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन ने चार अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया है. कल देर रात रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप बाजपुर और काशीपुर थाना क्षेत्र में अफवाहों के चलते हड़कंप मचा रहा. आलम ये था कि रात में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

रुड़की/रुद्रपुरः हरिद्वार में कल देर रात कोरोना वायरस को लेकर फैली अफवाह ने लोगों की रात की नींद उड़ा दी. रातभर लोगों के फोन बजते रहे. इस दौरान तरह तरह की अफवाहें फैलती रही. इस दौरान हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को अफवाह पर ध्यान ना देने और झूठी अफवाह ना फैलाने की अपील की. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें कि जनता कर्फ्यू के बाद रविवार की रात लोगों में दहशत का माहौल रहा. रात भर लोगों के फोन बजते रहे और तरह-तरह की अफवाह फैलती रही. पूरी रात अफवाहों का बाजार गर्म रहा. इस दौरान हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी एक ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों से अफवाह से बचने और झूठी अफवाह ना फैलाने की अपील की. पुलिस अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी रातभर लोगों को समझाते रहे.

अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई

ये भी पढ़े: उत्तराखंड में लॉकडाउन का मिला जुला असर, वाहन लेकर सड़कों पर उतरे लोग

इस मामले में रुड़की के मंगलौर निवासी एक युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर युवक ने झूठी सूचना प्रसारित की थी. जिसके चलते संबंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया है. एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया कि झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध दण्डनात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहीं लोगों से अपील किया कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दे. सोशल मीडिया पर आने वाली पोस्ट की पुष्टि होने पर ही विश्वास करें और दूसरों को फारवर्ड ना करें.

अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई

वहीं उधम सिंह नगर में भी सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह का संज्ञान लेते हुए पुलिस प्रशासन ने चार अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया है. कल देर रात रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप बाजपुर और काशीपुर थाना क्षेत्र में अफवाहों के चलते हड़कंप मचा रहा. आलम ये था कि रात में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये. जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.