हरिद्वार: कोरोना संक्रमण के बाद खेल विभाग द्वारा रोशनाबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे. जिसमें महिला और पुरूष दोनों भाग ले सकते हैं. खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को खेल विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को आकर्षक इनाम दिया जाएगा.
जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील डोभाल ने बताया कि आगामी 10 जनवरी से 16 जनवरी तक खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. कोविड-19 के संक्रमण से जंग जीत चुके युवाओं के लिए यह विशेष प्रतियोगिता आयोजित होगा. इन प्रतियोगिताओं में 200 मीटर पैदल चाल महिला और पुरुष वर्ग के लिए आयोजित की जाएगी. जिसमें एक किलोमीटर की पैदल चाल 35 वर्ष से कम आयु के युवाओं हेतु रखी गई है.
उन्होंने बताया कि अलग-अलग दिनों में खेलों का आयोजन किया जाएगा. जैसे म्यूजिकल चेयर रेस, लंबी कूद, डार्ट बोर्ड गेम, पिंग पोंग रेस, सुई धागा रेस, ट्रायंगल मेकिंग प्रतियोगिता, रुमाल रेस आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इन प्रतियोगिता में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके व्यक्तियों ही खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें : बजट की कमी के चलते नहीं हुआ राशन का वितरण, आंगनबाड़ी कर्मियों में रोष
कोरोना संक्रमण से जंग जीतने वाले योद्धाओं की हौसला अफजाई करने के लिए हरिद्वार खेल विभाग द्वारा इस विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. कई दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जीतने वाले युवा योद्धाओं को खेल विभाग द्वारा प्रमाण पत्र और आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा.