ETV Bharat / state

दुश्मनों की हर हरकत पर होगी भारत की पैनी नजर, अंतरिक्ष वैज्ञानिक से खास बातचीत

अंतरिक्ष वैज्ञानिक आरसी कपूर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इसरो सेटेलाइट Cartosat-3 को लॉन्च करने जा रहा है. इससे आतंकियों की हरकतों पर पैनी नजर रखी जा सकेगी.

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:13 PM IST

Cartosat
सरो सेटेलाइट Cartosat-3 को करेगा लांन्च

हरिद्वार: पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों की हर गतिविधि पर आसमान से पैनी नजर रखने के लिए भारत का सेटेलाइट रीसेट 2बीआर1 बनने जा रहा है. Cartosat-3 के बाद अब रिसेट सीरीज का एक और सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च करने जा रहा है. माना जा रहा है कि ये सेटेलाइट दुश्मन की हर छोटी से छोटी हरकत पर नजर रखेगा. खासकर सीमा क्षेत्रों में धरती के अंदर तक की तस्वीरें ले सकता है. इसरो के लिए रिसेट 2बीआर1 का प्रक्षेपण एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

अंतरिक्ष वैज्ञानिक से खास बातचीत

अंतरिक्ष वैज्ञानिक आरसी कपूर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उनका कहना था कि रीसेट सीरीज का सेटेलाइट Cartosat-3 बहुत ही शक्तिशाली है और रेडियो इमेजिंग सेंसर के जरिए ये धरती के 2 सेंटीमीटर अंदर तक की बिल्कुल स्पष्ट तस्वीर ले सकता है. ये सेटेलाइट किसी भी स्थान की खोजबीन और खास तौर पर सीमा पर दुश्मनों द्वारा जमीन के अंदर बनाए जा रहे बंकरों की जानकारी और तस्वीरें तक जुटा सकता है. ये सेटेलाइट एस बैंड पर 8 से 12 गीगा हर्ट्ज पर काम करता है.

पढ़ेंः दून यूनिवर्सिटी के कुलपति डीके नौटियाल की नियुक्ति को हाई कोर्ट ने किया रद्द

आरसी कपूर का कहना है कि ये सेटेलाइट 24 घंटे अंधेरे में भी निगरानी रख सकता है. इसमें लगा सिंथेटिक अपरचर रडार बेहद आधुनिक और शक्तिशाली हैं. इस सेटेलाइट को सेना के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

हरिद्वार: पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों की हर गतिविधि पर आसमान से पैनी नजर रखने के लिए भारत का सेटेलाइट रीसेट 2बीआर1 बनने जा रहा है. Cartosat-3 के बाद अब रिसेट सीरीज का एक और सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च करने जा रहा है. माना जा रहा है कि ये सेटेलाइट दुश्मन की हर छोटी से छोटी हरकत पर नजर रखेगा. खासकर सीमा क्षेत्रों में धरती के अंदर तक की तस्वीरें ले सकता है. इसरो के लिए रिसेट 2बीआर1 का प्रक्षेपण एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

अंतरिक्ष वैज्ञानिक से खास बातचीत

अंतरिक्ष वैज्ञानिक आरसी कपूर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उनका कहना था कि रीसेट सीरीज का सेटेलाइट Cartosat-3 बहुत ही शक्तिशाली है और रेडियो इमेजिंग सेंसर के जरिए ये धरती के 2 सेंटीमीटर अंदर तक की बिल्कुल स्पष्ट तस्वीर ले सकता है. ये सेटेलाइट किसी भी स्थान की खोजबीन और खास तौर पर सीमा पर दुश्मनों द्वारा जमीन के अंदर बनाए जा रहे बंकरों की जानकारी और तस्वीरें तक जुटा सकता है. ये सेटेलाइट एस बैंड पर 8 से 12 गीगा हर्ट्ज पर काम करता है.

पढ़ेंः दून यूनिवर्सिटी के कुलपति डीके नौटियाल की नियुक्ति को हाई कोर्ट ने किया रद्द

आरसी कपूर का कहना है कि ये सेटेलाइट 24 घंटे अंधेरे में भी निगरानी रख सकता है. इसमें लगा सिंथेटिक अपरचर रडार बेहद आधुनिक और शक्तिशाली हैं. इस सेटेलाइट को सेना के लिए बेहद अहम माना जा रहा है.

Intro:अब पाकिस्तान की हर नापाक साजिश हो जाएगी बेनकाब भारत की इस नई तकनीक से पाकिस्तान कांप जाएगा थर थर पाकिस्तान की धरती पर आतंकियों की हर गतिविधि पर आसमान से अब रहेगी इस आंख की नजर, भारत का सैटेलाइट रीसेट 2B R 1 बनेगा अब आतंकियों का काल भारत kartoset 3 के बाद अब रिसेट सीरीज का एक और सैटेलाइट अंतरिक्ष मे लांच करने जा रहा है माना जा रहा है कि ये सैटेलाइट दुश्मन की हर छोटी से छोटी हरकत पर नजर रखेगा खासकर सीमा क्षेत्रो में धरती के अंदर तक कि तस्वीरे ले सकता है इसरो के लिए रिसेट 2B R1 का प्रक्षेपण एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। Body:kartoset 3 से पहले से ही पाकिस्तान और और उसके पिटठू आतंकी घबराए हुए है अब भारत जिस सेटेलाइट को अंतरिक्ष मे भेजने जा रहा है उससे तो पाकिस्तान और आतंकी थर थर काप उठेंगे भारत 12 दिसम्बर को अति आधुनिक तकनीक से लैस रिसेट 2B R1 सेटेलाइट को लांच करने जा रहा है दुश्मन की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए इस सेटेलाइट को बेहद अहम माना जा रहा है एस्ट्रोनॉट वैज्ञानिक आर सी कपूर का कहना है कि रिसेट सीरीज का यह सेटेलाइट बहुत ही शक्तिशाली है और रेडियो इमेजिंग सेंसर के जरिये यह धरती के 2 सेंटीमीटर अंदर तक कि बिल्कुल स्पष्ट तस्वीर ले सकता है यह सेटेलाइट किसी भी स्थान की खोजबीन और खास तौर पर सीमा आदि पर दुश्मनों द्वारा जमीन के अंदर बनाये जा रहे बंकरों की जानकारी और तस्वीरे तक जुटा सकता है यह सेटेलाइट एस बैंड पर 8 से 12 गीगा हर्ट्ज पर काम करता है आर सी कपूर का कहना है कि यह सेटेलाइट 24 घंटे अंधेरे में भी निगरानी रख सकता है इसमें लगा सिंथेटिक अपरचर रडार बेहद आधुनिक और शक्तिशाली है इस सेटेलाइट को सेना के लिए बेहद अहम माना जा रहा है

बाइट आर सी कपूर, वैज्ञानिक, इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, बंगलौरConclusion:इसरो द्वारा लांच की जा रही है सेटेलाइट में कई खूबियां है और इस सेटेलाइट के माध्यम से भारत अपने पड़ोसी दुश्मनों पर हर पल नजर रख सकेगा इस सेटेलाइट के माध्यम से पल-पल की तस्वीरें पलक झपकते ही भारतीय सैनिकों तक पहुंच जाएगी जिससे उनको अपने दुश्मनों को खत्म करने में बहुत ही आसानी होगी यह इसरो के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि इस वक्त भारत को सबसे ज्यादा ऐसी सेटेलाइट की ही जरूरत थी क्योंकि भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान घुसपैठ कर भारत को नुकसान पहुंचाने की फिराक में लगा रहता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.