ETV Bharat / state

पिता की हत्या कर मौके से फरार हुआ नशेड़ी बेटा, तलाश में जुटी पुलिस - बेटे ने की पिता की हत्या

रुड़की से हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. पिता की हत्या के समय युवक के कुछ दोस्त घटनास्थल पर मौजूद थे. फिलहाल आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

son killed father
पिता की हत्या कर मौके से फरार हुआ नशेड़ी बेटा
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 3:58 PM IST

रुड़की: रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके तहत एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. पिता की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी मिली है कि घटना के समय आरोपी के साथ उसके घर में कुछ युवक और एक युवती भी मौजूद थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बेटे ने की पिता की हत्या: जानकारी के मुताबिक रुड़की के मोहनपुरा गांव में रामपाल का परिवार रहता है. रामपाल का एक बेटा नशे का आदी है. इसी आदत की वजह से बाप और बेटे में अक्सर विवाद होता रहता था. बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर रामपाल के बेटे से मिलने के लिए कुछ लड़के और लड़की घर पर आए हुए थे. बताया गया इसी दौरान रामपाल का बेटे से विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते बेटे ने पिता के साथ मारपीट कर दी. जिस कारण उसके पिता जमीन पर गिर गए. जमीन पर गिरने से रामपाल के सिर से खून बहने लगा. जिससे (68 वर्षीय) रामपाल की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में एक किसान की झोपड़ी जलकर हुई राख, शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह

आरोपी हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश: वहीं, पिता की मौत के बाद बेटा और उसके साथी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घर के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. एसपी स्वप्न किशोर सिंह ने बताया रामपाल के हाथ और चेहरे पर चोट के निशान हैं. उनके सिर से खून भी बह रहा था, उन्होंने आशंका जताई है कि मारपीट के दौरान रामपाल की जमीन पर गिरने से मौत हुई है. उन्होंने कहा जल्द से जल्द फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुड़की: रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके तहत एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. पिता की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जानकारी मिली है कि घटना के समय आरोपी के साथ उसके घर में कुछ युवक और एक युवती भी मौजूद थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बेटे ने की पिता की हत्या: जानकारी के मुताबिक रुड़की के मोहनपुरा गांव में रामपाल का परिवार रहता है. रामपाल का एक बेटा नशे का आदी है. इसी आदत की वजह से बाप और बेटे में अक्सर विवाद होता रहता था. बताया जा रहा है कि रविवार की दोपहर रामपाल के बेटे से मिलने के लिए कुछ लड़के और लड़की घर पर आए हुए थे. बताया गया इसी दौरान रामपाल का बेटे से विवाद हो गया. इसी विवाद के चलते बेटे ने पिता के साथ मारपीट कर दी. जिस कारण उसके पिता जमीन पर गिर गए. जमीन पर गिरने से रामपाल के सिर से खून बहने लगा. जिससे (68 वर्षीय) रामपाल की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में एक किसान की झोपड़ी जलकर हुई राख, शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह

आरोपी हुआ फरार, पुलिस कर रही तलाश: वहीं, पिता की मौत के बाद बेटा और उसके साथी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घर के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. अब पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है. एसपी स्वप्न किशोर सिंह ने बताया रामपाल के हाथ और चेहरे पर चोट के निशान हैं. उनके सिर से खून भी बह रहा था, उन्होंने आशंका जताई है कि मारपीट के दौरान रामपाल की जमीन पर गिरने से मौत हुई है. उन्होंने कहा जल्द से जल्द फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.