हरिद्वार: कानपुर में पुलिस वालों के हत्यारोपी विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद लोगों ने गंगा में दीपदान कर पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने सरकार से मांग की है कि देश के कानूनों को कठोर बनाया जाए. ताकि अपराधियों को अपराध करने से पहले कई बार सोचना पड़े.
पढ़ें: स्थायी राजधानी का मुद्दा फिर हुआ गर्म, देहरादून में नई विधानसभा पर बहस तेज
लोगों का कहना है कि गैंगस्टर विकास दुबे द्वारा जिस तरह से आतंक फैलाया जा रहा था उससे लोगों में डर बढ़ रहा था. पुलिस ने विकास दुबे और उसके सहयोगियों को एनकाउंटर में मार कर आतंक को फैलने से रोका है. उन्होंने सरकार से देश के कानून को कठोर बनाए जाने की मांग की है.