ETV Bharat / state

हरिद्वार के डुबकी वाले बाबा मनोज ने निभाया अपना वादा, गरीब बच्चों को बांटे गर्म कपड़े - हरिद्वार सामाजिक कार्य समाचार

सामाजिक कार्यकर्ता एवं हाल ही में डुबकी वाले बाबा के नाम से वायरल हुए मनोज निषाद ने अपना संकल्प पूरा किया है. मनोज ने वादा किया था कि वो गरीब बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी चीजें देंगे. मनोज निषाद ने अपना वो वादा निभा दिया है.

Manoj Nishad News
मनोज निषाद समाचार
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 11:25 AM IST

हरिद्वार: पिछले कुछ दिनों में आपने देखा कि हरिद्वार का एक युवक रेलिंग पर बैठकर आवाज लगते हुए ₹10 रुपए मांगता नजर आ रहा था. यह कोई और नहीं बल्कि हरिद्वार के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद थे. उन्होंने यह वीडियो 50 गरीब बच्चों को इस कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़े दिलाने के लिए बनाया था. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया.

रंग लाया मनोज निषाद का अभियान: विभिन्न राज्यों जैसे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान आदि के लोगों ने मनोज निषाद के इस कार्य की सराहना की. अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग राशि भी भेजी. मनोज निषाद से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद नहीं सोचा था कि उनका एक छोटा सा प्रयास इतना बड़ा रूप ले लेगा. उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद लगातार उनके पास पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से फोन आना शुरू हो गए. यह छोटी सी पहल एक बड़ा अभियान बन गई. इस दौरान मनोज निषाद को जो भी धनराशि प्राप्त हुई, उन्होंने उस पूरी धनराशि से जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म कपड़े खरीद कर अपने साथियों के साथ वितरित किए. मनोज निषाद के इस कार्य को देश के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों ने सराहा है.
ये भी पढ़ें: 10 रुपए में घर बैठे करें हरिद्वार में गंगा स्नान, जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई

नमामि गंगे परियोजना अधिकारी ने सराहा मनोज का प्रयास: वहीं नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार में नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने कहा कि मनोज निषाद वास्तव में बहुत ही ऊर्जावान युवा हैं. वो लगातार मां गंगा और समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. निरंतर सामाजिक मुद्दों पर जनता के साथ नजर आते हैं. उनके ये प्रयास सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है. ऐसी स्थिति में मनोज निषाद जैसे युवा ही नेतृत्व की भूमिका में अपना सक्रिय योगदान दे सकते हैं. हम सभी को मिलकर ऐसे युवाओं को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि ये युवा ही हरिद्वार और देश का भविष्य हैं.

Social worker Manoj Nishad
मनोज निषाद के अभियान से खुश हुए बच्चे

हरिद्वार: पिछले कुछ दिनों में आपने देखा कि हरिद्वार का एक युवक रेलिंग पर बैठकर आवाज लगते हुए ₹10 रुपए मांगता नजर आ रहा था. यह कोई और नहीं बल्कि हरिद्वार के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद थे. उन्होंने यह वीडियो 50 गरीब बच्चों को इस कड़ाके की ठंड में गर्म कपड़े दिलाने के लिए बनाया था. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया.

रंग लाया मनोज निषाद का अभियान: विभिन्न राज्यों जैसे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान आदि के लोगों ने मनोज निषाद के इस कार्य की सराहना की. अपनी श्रद्धा अनुसार सहयोग राशि भी भेजी. मनोज निषाद से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद नहीं सोचा था कि उनका एक छोटा सा प्रयास इतना बड़ा रूप ले लेगा. उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद लगातार उनके पास पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों से फोन आना शुरू हो गए. यह छोटी सी पहल एक बड़ा अभियान बन गई. इस दौरान मनोज निषाद को जो भी धनराशि प्राप्त हुई, उन्होंने उस पूरी धनराशि से जरूरतमंद बच्चों के लिए गर्म कपड़े खरीद कर अपने साथियों के साथ वितरित किए. मनोज निषाद के इस कार्य को देश के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से लेकर बड़े-बड़े राजनीतिज्ञों ने सराहा है.
ये भी पढ़ें: 10 रुपए में घर बैठे करें हरिद्वार में गंगा स्नान, जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई

नमामि गंगे परियोजना अधिकारी ने सराहा मनोज का प्रयास: वहीं नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार में नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य ने कहा कि मनोज निषाद वास्तव में बहुत ही ऊर्जावान युवा हैं. वो लगातार मां गंगा और समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. निरंतर सामाजिक मुद्दों पर जनता के साथ नजर आते हैं. उनके ये प्रयास सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है. ऐसी स्थिति में मनोज निषाद जैसे युवा ही नेतृत्व की भूमिका में अपना सक्रिय योगदान दे सकते हैं. हम सभी को मिलकर ऐसे युवाओं को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि ये युवा ही हरिद्वार और देश का भविष्य हैं.

Social worker Manoj Nishad
मनोज निषाद के अभियान से खुश हुए बच्चे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.