ETV Bharat / state

रुड़की में एक किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार - Gangnahar Kotwali Police

रुड़की में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक किलो अफीम बरामद (Opium smuggler arrested in Roorkee) की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, पुलिस ने तस्कर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

roorkee
रुड़की
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:15 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ये अफीम एक बैग में लेकर बेचने के लिए जा रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अफीम बरेली से लेकर आया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को आज गुरुवार को सूचना मिली कि एक शख्स बैग में अफीम की खेप लेकर नए पुल की तरफ आ रहा है. सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर नए पुल के पास से अकरम मलिक को रोक लिया. पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाश ली तो पुलिस को एक किलो अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, पुलिस आरोपी को गंगनहर कोतवाली लेकर आ गई.
पढ़ें- हरिद्वार में 50 हजार की लूट का खुलासा, मात्र 72 घंटे में आरोपियों को दबोचा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से अफीम की बिक्री क्षेत्र में कर रहा है, आरोपी ने बताया कि वह बरेली से अफीम की खेप लेकर आया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी यूपी के बदायूं जनपद के बिसौली थाना भरतपुर गांव का रहने वाला है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ये अफीम एक बैग में लेकर बेचने के लिए जा रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अफीम बरेली से लेकर आया था. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस को आज गुरुवार को सूचना मिली कि एक शख्स बैग में अफीम की खेप लेकर नए पुल की तरफ आ रहा है. सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर नए पुल के पास से अकरम मलिक को रोक लिया. पुलिस ने उसके पास मौजूद बैग की तलाश ली तो पुलिस को एक किलो अफीम बरामद हुई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 5 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं, पुलिस आरोपी को गंगनहर कोतवाली लेकर आ गई.
पढ़ें- हरिद्वार में 50 हजार की लूट का खुलासा, मात्र 72 घंटे में आरोपियों को दबोचा

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से अफीम की बिक्री क्षेत्र में कर रहा है, आरोपी ने बताया कि वह बरेली से अफीम की खेप लेकर आया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी यूपी के बदायूं जनपद के बिसौली थाना भरतपुर गांव का रहने वाला है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी एश्वर्य पाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.