लक्सर: नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. फिर भी नशा तस्करों के हौसले बुलंद है. इसी कड़ी में थाना पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चरस तस्कर को उसके घर से गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान आरोपी के घर से 1.300 किलो ग्राम चरस बरामद हुई है. पकड़ी गई चरस की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्रधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इब्राहिमपुर के रहने वाले साजिद नाम के युवक के घर पर छापेमारी की गई थी. इस कार्रवाई में युवक के घर से 1 किलो 300 ग्राम चरस और लगभग 10 हजार रुपए नगद बरामद हुए है. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वो चरस की तस्करी काफी समय से कर रहा है.
ये भी पढ़ें: रुड़की में PUBG खेलने को लेकर भिड़ गए दो बच्चे, एक की मौत
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो ग्रामीणों से थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस खरीदता था और ऋषिकेश, लक्सर और ज्वालापुर के क्षेत्रों में इसे खपाता था. वहीं, थाना पथरी प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि आरोपी की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. युवक की गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.