हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली व बाजार चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धीरवाली बैरियर नंबर-5 के पास से एक तस्कर को 440 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से एक तस्कर के बीएचईएल की ओर से धीरवाली होते हुए चरस लेकर आने की सूचना मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसआई नीतेश शर्मा व बाजार चौकी प्रभारी एसआई आनंद मेहरा को पुलिस टीम के साथ तस्कर की धरपकड़ के लिए भेजा गया.
इस दौरान पुलिस टीम ने बैरियर नंबर-5 पर चेंकिग के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए तस्कर मुशर्रफ को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ला का निवासी है.
पुलिस ने तस्कर के पास से करीब दो लाख रुपये की कीमत का 440 ग्राम चरस व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.