लक्सरः जीआरपी पुलिस (GRP POlice) ने लक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार (Laksar Railway Station Smack smuggler arrest) किया है. मौके पर आरोपी के कब्जे से 15.50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
दरअसल, लक्सर जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन (Laksar Railway Station) पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी प्लेटफार्म नंबर 3 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तो वो हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस को शक हुआ और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, स्टूडेंट्स को बनाते थे निशाना
आरोपी को जीआरपी पुलिस थाना लेकर आई और तलाशी ली. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 15.50 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. जिसकी बाजार में कीमत 1 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई. आरोपी ने अपना नाम राजीव कुमार पुत्र मदनलाल, निवासी कंडोली, बिशनपुर थाना प्रेमनगर (देहरादून) बताया. आरोपी स्मैक पीने का आदी है.
आरोपी स्मैक बरेली से खरीद कर लाया था. जिसे वो देहरादून में राह चलते लोगों और कॉलेज के छात्रों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमाता था. लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप राठौर (GRP SHO Pradeep Rathore) ने बताया कि आरोपी को लक्सर तहसीलदार मुकेश रमोला के समक्ष एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया. उसके बाद न्यायालय में पेश किया गया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में महिला से मारपीट और लूटपाट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया. जिसमें पता चला कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना जीआरपी बरेली और गढ़ी कैंट देहरादून में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है. इतना ही नहीं आरोपी पहले भी जेल जा चुका है.