रुड़कीः सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हो गया, जिसमें छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि विवाद भैंस को डंडा मारने को लेकर शुरू हुआ था.
जानकारी के मुताबिक, रुड़की के टोडा एहतमाल गांव में बीते लंबे समय से दो पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही थी. एक फिर से मामूली बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. गांव का निसार अहमद अपने पशुओं को चराकर वापस आ रहा था. तभी दूसरे पक्ष के जाबिर और अन्य लोगों ने युवक को टोकते हुए इस रास्ते से पशुओं को न लेकर जाने की बात कही. दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि पशु गोबर करते हुए जाते हैं, जिससे रास्ते पर गंदगी फैलती है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही प्रवासियों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई. आरोप है कि जाबिर पक्ष के एक युवक ने भैंस को डंडा मार दिया और निसार की भी पिटाई कर दी. फिर निसार पक्ष के अन्य लोग मौके पर आ गए और दूसरे पक्ष के लोग भी एकत्रित हो गए. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव शुरू हो गया.
उधर, किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर किया और घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया. झगड़े में बीच बचाव कर रहे शहजाद समेत छह से ज्यादा लोग घायल हो गए.
घायलों के नाम
- शहजाद
- शाकिर
- निसार अहमद
- शहजाद
- आरिफ समेत एक अन्य.
वहीं, मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी का कहना है कि भैंस को डंडा मारने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ है. अभी किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.