ETV Bharat / state

कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: SIT ने नोवस लैब के मैनेजर से की पूछताछ - हरिद्वार की नोवस लैब से एसआईटी ने पूछताछ की

कुंभ कोरोना जांच फर्जीवाड़ा मामले में एसआईटी ने नोवस लैब के मैनेजर से पूछताछ की. नोवस लैब ने करीब 56 हजार जांच की हैं.

sit-questioned-the-manager-of-novus-lab-in-the-kumbh-corona-testing-fraud-case
कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:24 PM IST

हरिद्वार: कुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में एसआईटी टीम ने अब सभी लैबों की जांच करनी शुरू कर दी है. इस मामले में आज पहले दिन एसआईटी ने हरिद्वार की नोवस लैब के मैनेजर से घंटों पूछताछ की. इस लैब ने हरिद्वार के 10 स्थानों पर जांच की थी. नोवस लैब ने करीब 56 हजार जांच की हैं.

बता दें नोवस लैब ने कुंभ मेले के अलावा जिलास्तर पर भी जांच की थी. घोटाले की शिकायत आने के बाद अब तक एसआईटी टीम ने मैक्स फर्म और नलवा लैब, हिसार व डॉक्टर लाल चंदानी लैब, दिल्ली के टेंडर की जांच की थी, जबकि इसके अलावा 10 और लैब ने भी कुंभ में टेस्टिंग की थी. जांच में पुलिस ने आरोपी आशीष वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था.

नोवस लैब के मैनेजर से पूछताछ

पढे़ं- हरिद्वार कुंभ: कोरोना टेस्टिंग में महाफर्जीवाड़ा, पंजाब के इस शख्स ने खोली जांच घोटाले की पोल

अब एसआईटी द्वारा दूसरे नंबर पर सबसे अत्याधिक जांच करने वाली नोवस लैब से पूछताछ शुरू कर दी गई है. इस लैब ने हरिद्वार के 10 स्थानों पर जांच की थी. नोवस लैब ने करीब 56 हजार जांच की हैं. गुरुवार दोपहर को एसआईटी टीम ने लैब की ओर से कुंभ मेले में कामकाज देखने वाले मैनेजर को नोटिस देकर बुलाया. जिसके बाद घंटों पूछताछ की गई. जांच करने की प्रक्रिया से लेकर पोर्टल पर अपलोड और आईडी के संबंध में जानकारी ली.

पढे़ं- कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में हमलावर हुई कांग्रेस, सरकार को बताया 'हत्यारा'

एसआईटी के अधिकारियों का कहना है कि सभी लैबों की जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस नोवस लैब के कर्मचारियों के अलावा कई अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है, जबकि कई अन्य लैब को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है.

पढे़ं- उत्तराखंड भूकंप अलर्ट: भूचाल से पहले फोन पर बजेगा सायरन, देश का पहला एप लॉन्च

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस ने कहा फिलहाल इस मामले में जांच प्रगति पर है. जांच के सभी पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है.

हरिद्वार: कुंभ में हुए कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में एसआईटी टीम ने अब सभी लैबों की जांच करनी शुरू कर दी है. इस मामले में आज पहले दिन एसआईटी ने हरिद्वार की नोवस लैब के मैनेजर से घंटों पूछताछ की. इस लैब ने हरिद्वार के 10 स्थानों पर जांच की थी. नोवस लैब ने करीब 56 हजार जांच की हैं.

बता दें नोवस लैब ने कुंभ मेले के अलावा जिलास्तर पर भी जांच की थी. घोटाले की शिकायत आने के बाद अब तक एसआईटी टीम ने मैक्स फर्म और नलवा लैब, हिसार व डॉक्टर लाल चंदानी लैब, दिल्ली के टेंडर की जांच की थी, जबकि इसके अलावा 10 और लैब ने भी कुंभ में टेस्टिंग की थी. जांच में पुलिस ने आरोपी आशीष वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था.

नोवस लैब के मैनेजर से पूछताछ

पढे़ं- हरिद्वार कुंभ: कोरोना टेस्टिंग में महाफर्जीवाड़ा, पंजाब के इस शख्स ने खोली जांच घोटाले की पोल

अब एसआईटी द्वारा दूसरे नंबर पर सबसे अत्याधिक जांच करने वाली नोवस लैब से पूछताछ शुरू कर दी गई है. इस लैब ने हरिद्वार के 10 स्थानों पर जांच की थी. नोवस लैब ने करीब 56 हजार जांच की हैं. गुरुवार दोपहर को एसआईटी टीम ने लैब की ओर से कुंभ मेले में कामकाज देखने वाले मैनेजर को नोटिस देकर बुलाया. जिसके बाद घंटों पूछताछ की गई. जांच करने की प्रक्रिया से लेकर पोर्टल पर अपलोड और आईडी के संबंध में जानकारी ली.

पढे़ं- कुंभ कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े में हमलावर हुई कांग्रेस, सरकार को बताया 'हत्यारा'

एसआईटी के अधिकारियों का कहना है कि सभी लैबों की जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस नोवस लैब के कर्मचारियों के अलावा कई अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है, जबकि कई अन्य लैब को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है.

पढे़ं- उत्तराखंड भूकंप अलर्ट: भूचाल से पहले फोन पर बजेगा सायरन, देश का पहला एप लॉन्च

हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस ने कहा फिलहाल इस मामले में जांच प्रगति पर है. जांच के सभी पहलुओं को बारीकी से देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.