हरिद्वार: समाज कल्याण छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने अब जनजाति कल्याण विभाग के उपनिदेशक अनुराग शंखधर का नाम मुकदमे में नामजद किया है. इसके साथ ही अन्य तीन बड़े अधिकारियों को भी नोटिस जारी कर दिया गया है. जिन पर जल्द ही कारवाई हो सकती है.
छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के रडार पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों सहित समाज कल्याण विभाग के कई अधिकारी थे. इस कड़ी में एसआईटी द्वारा इन अधिकारियों को नोटिस दिया गया.
- नोडल अधिकारी आईटी सेल और उप निदेशक जनजाति कल्याण अनुराग शंखधर
- तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार और सेवानिवृत्त सहायक समाज कल्याण अधिकारी मनीष त्यागी
- सहायक समाज कल्याण अधिकारी खानपुर विनोद नैथानी
- सहायक समाज कल्याण अधिकारी भगवानपुर सोमप्रकाश
बता दें कि उप निदेशक जनजाति कल्याण अनुराग शंखधर अपना बयान देने एसआईटी दफ्तर नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद अन्य तीनों अधिकारियों से हुई पूछताछ के आधार पर उप निदेशक जनजाति कल्याण अनुराग शंखधर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार जल्द ही कुछ और अफसरों को भी मुकदमे में आरोपी बनाया जा सकता है.