ETV Bharat / state

हरिद्वारः जन्म शताब्दी महोत्सव पर किया गया डॉ. श्याम सुंदर शास्त्री भवन का लोकार्पण - shyam-sundar-shastri birth-centenary-festival-in-haridwar

ब्रह्मलीन स्वामी डॉ. श्यामसुंदर दास शास्त्री महाराज की जन्म शताब्दी महोत्सव पर उनकी याद में आज नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया.

shyam-sundar-shastri-bhavan-inaugurated
shyam-sundar-shastri-bhavan-inaugurated
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:41 PM IST

हरिद्वारः शनिवार को ब्रह्मलीन स्वामी डॉ. श्यामसुंदर दास शास्त्री महाराज की जन्म शताब्दी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर उनकी याद में बनाये गए भवन का लोकार्पण भी किया गया. नवनिर्मित भवन का नाम श्यामसुंदर दास भवन रखा गया है. भवन के लोकार्पण के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, बड़ी संख्या में साधु-संतों और उनके अनुयायियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

नवनिर्मित भवन का लोकार्पण.

इस मौके पर उनके शिष्य रवि शास्त्री महाराज ने कहा कि आज ब्रह्मलीन गुरुजी के जन्म शताब्दी महोत्सव के मौके पर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया है. यह भवन उनकी याद में हरिद्वार आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि गुरु जी जीवन भर समाज और संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करते रहे. समाज के उत्थान के लिए वह सदैव तत्पर रहते थे. उनकी याद में यह भवन बनाया गया है, जो हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ेंः सतीश शर्मा की अस्थियां हरकी पैड़ी पर विसर्जित, राजीव गांधी के खास दोस्त थे कैप्टन

वहीं, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने ब्रह्मलीन महाराज की स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि महाराज जी को समाज के उत्थान की बहुत चिंता रहती थी. उन्होंने संस्कृत जगत में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने की बात भी हर समय किया करते थे. मंत्री मदन कौशिक ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

हरिद्वारः शनिवार को ब्रह्मलीन स्वामी डॉ. श्यामसुंदर दास शास्त्री महाराज की जन्म शताब्दी महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर उनकी याद में बनाये गए भवन का लोकार्पण भी किया गया. नवनिर्मित भवन का नाम श्यामसुंदर दास भवन रखा गया है. भवन के लोकार्पण के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया. जिसमें कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, बड़ी संख्या में साधु-संतों और उनके अनुयायियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

नवनिर्मित भवन का लोकार्पण.

इस मौके पर उनके शिष्य रवि शास्त्री महाराज ने कहा कि आज ब्रह्मलीन गुरुजी के जन्म शताब्दी महोत्सव के मौके पर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया है. यह भवन उनकी याद में हरिद्वार आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को समर्पित किया गया है. उन्होंने कहा कि गुरु जी जीवन भर समाज और संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करते रहे. समाज के उत्थान के लिए वह सदैव तत्पर रहते थे. उनकी याद में यह भवन बनाया गया है, जो हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ेंः सतीश शर्मा की अस्थियां हरकी पैड़ी पर विसर्जित, राजीव गांधी के खास दोस्त थे कैप्टन

वहीं, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने ब्रह्मलीन महाराज की स्मृतियों को याद करते हुए कहा कि महाराज जी को समाज के उत्थान की बहुत चिंता रहती थी. उन्होंने संस्कृत जगत में बहुत ही उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने की बात भी हर समय किया करते थे. मंत्री मदन कौशिक ने उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.