ETV Bharat / state

जेल में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, कैदियों ने किया लीला का मंचन

देशभर के मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची रही तो दूसरी तरफ हरिद्वार और हल्द्वानी के जेलों में कृष्ण लीला का आयोजन किया गया. जेल कैदियों ने कलाकारों के रूप में कृष्ण जन्माष्टमी में प्रतिभाग किया.

haridwr
हरिद्वार
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 9:23 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 10:49 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार की जेल में 3 दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी के मौके पर हरिद्वार जिला कारागार में चल रही तीन दिवसीय कृष्ण लीला का सोमवार को समापन हुआ. कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी शिरकत की और कृष्ण लीला मंचन का लुत्फ उठाया.

हरिद्वार जिला कारागार में पहली बार जन्माष्टमी पर कृष्ण लीला और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाहरी कलाकारों के साथ जेल में बंद कैदियों ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम के लिए जेल के बंदी पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए थे.

जेल में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्हें जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण जन्मभूमि यानी कारागार में आकर अच्छा लग रहा है. सभी कैदियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम को काफी मनोरंजक बनाया है.

वहीं, जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म कारागार में ही हुआ था. ऐसे में हमने हरिद्वार की जेल में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया. सभी कैदियों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर के द्वारकाधीश मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, मसूरी में सादगी से मनी जन्माष्टमी

कैदियों ने किया कृष्ण लीला मंचन में प्रतिभाग: हल्द्वानी के उप कारागार में भी कैदियों ने जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण लीला का मंचन कर भगवान श्री कृष्ण के बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान कैदियों ने कृष्ण लीला का मंचन कर सभी कैदियों को आकर्षित करने को मजबूर कर दिया. खास बात यह है कि कृष्ण लीला मंचन में सभी कैदियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान कैदियों ने झांकी के माध्यम से भी भगवान कृष्ण के रास लीलाओं का मंचन किया.

जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कैदियों के अच्छे आचरण को ध्यान में रखते हुए कृष्ण लीला का मंचन किया गया, जिससे कि कैदी भगवान कृष्ण के बताए गए मार्ग पर चल सकें एवं जेल से रिहा होने पर समाज में अपनी अच्छी भूमिका निभा सकें.

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार की जेल में 3 दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी के मौके पर हरिद्वार जिला कारागार में चल रही तीन दिवसीय कृष्ण लीला का सोमवार को समापन हुआ. कार्यक्रम में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी शिरकत की और कृष्ण लीला मंचन का लुत्फ उठाया.

हरिद्वार जिला कारागार में पहली बार जन्माष्टमी पर कृष्ण लीला और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाहरी कलाकारों के साथ जेल में बंद कैदियों ने प्रतिभाग किया. इस कार्यक्रम के लिए जेल के बंदी पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटे हुए थे.

जेल में मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि उन्हें जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण जन्मभूमि यानी कारागार में आकर अच्छा लग रहा है. सभी कैदियों ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम को काफी मनोरंजक बनाया है.

वहीं, जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म कारागार में ही हुआ था. ऐसे में हमने हरिद्वार की जेल में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया. सभी कैदियों ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ेंः बागेश्वर के द्वारकाधीश मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, मसूरी में सादगी से मनी जन्माष्टमी

कैदियों ने किया कृष्ण लीला मंचन में प्रतिभाग: हल्द्वानी के उप कारागार में भी कैदियों ने जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण लीला का मंचन कर भगवान श्री कृष्ण के बताए गए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया. इस दौरान कैदियों ने कृष्ण लीला का मंचन कर सभी कैदियों को आकर्षित करने को मजबूर कर दिया. खास बात यह है कि कृष्ण लीला मंचन में सभी कैदियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान कैदियों ने झांकी के माध्यम से भी भगवान कृष्ण के रास लीलाओं का मंचन किया.

जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कैदियों के अच्छे आचरण को ध्यान में रखते हुए कृष्ण लीला का मंचन किया गया, जिससे कि कैदी भगवान कृष्ण के बताए गए मार्ग पर चल सकें एवं जेल से रिहा होने पर समाज में अपनी अच्छी भूमिका निभा सकें.

Last Updated : Aug 30, 2021, 10:49 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.