हरिद्वारः देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (shri krishna janmashtami) धूमधाम से मनाई जा रही है. हरिद्वार रोशनाबाद जेल में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Organizing Shri Krishna Janmashtami in roshnabad jail) मनाई गई. शुक्रवार को जिला कारागार के सभी कैदियों ने मिलजुल कर दिन दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी का समापन किया. आखिरी दिन भगवान श्रीकृष्ण के कारागार में जन्म का मंचन किया गया. इसके अलावा मंचन में शिव तांडव, कंस के दरबार का आयोजन किया गया.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व के पावन मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जन्माष्टमी पर्व को लेकर कैदियों में काफी उत्साह देखा गया. मनोज आर्य ने बताया शुक्रवार को कंस से लेकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव के कार्यक्रम का मंचन किया गया. रंगमंच पर अपनी कला के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बंदी पिछले कई दिनों से पात्रों की रिहर्सल में जुटे हुए थे.
वहीं, मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद सरस्वती ने कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव को जिला कारागार में मनाना गया. साथ ही संस्कृति को जिला कारागार में बंद कैदियों को बताना कैदियों की मानसिकता को बदल सकता है.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, जय कन्हैला लाल की जयकारों से गूंजी केदारपुरी
हरिद्वार इस्कॉन मंदिर में भव्य आयोजनः धर्मनगरी हरिद्वार में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस्कॉन हरिद्वार द्वारा जन्माष्टमी के त्योहार के लिए भव्य आयोजन किया गया है. भगवान श्री कृष्ण की महिमा और मंत्रोच्चारण के बीच भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक किया गया. भगवान कृष्ण के लिए फूलों से दरबार सजाया गया है. इस मौके पर उन्हें 108 भोग लगाने का भी आयोजन किया गया है.
भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर यहां अभिषेक के साथ ही भक्तों द्वारा कीर्तन किया जाएगा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए बड़ी संख्या में नगर वासी अपने आराध्य के दर्शन करने, उनकी पूजा आराधना करने और अभिषेक करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
वहीं, ऐसा अनुमान है कि इस्कॉन जन्माष्टमी कार्यक्रम में लगभग 30 हजार भक्तगण भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. साथ ही भगवान को झुलाने के लिए झूला भी लगाया गया है. जिसमें भक्त अपने लड्डूगोपाल को झूला झुला रहे हैं. इस्कॉन के स्वामी जगदीश का कहना है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े उत्साह से नगरवासी भक्तों द्वारा मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों में गूंज रहा हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की
हल्दूचौड़ में निकाली गई झांकीः नैनीताल के हल्द्वानी में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई हल्दूचौड़ हरे कृष्णा हरे रामा इस्कॉन मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य झांकी निकाली गई. भव्य झांकी में हजारों की संख्या में लोग भजन कीर्तन करते हुए नजर आए. भव्य झांकी में कृष्ण राधा की वेशभूषा में नृत्य करते कलाकारों ने भक्तजनों का मन मोह लिया.
आश्रम के संस्थापक महाराज रामेश्वर दास ने कहा कि आश्रम में प्रतिवर्ष जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाई जाती है. हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. भव्य झांकी में करीब 10 हजार लोगों ने प्रतिभाग किया. झांसी में देश विदेश से लोग भी पहुंचे. उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को भव्य भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.