ETV Bharat / state

4 अप्रैल को निकलेगी श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई - Haridwar Mahakumbh 2021

धर्मनगरी हरिद्वार में 4 अप्रैल को कुंभ मेले में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई निकाली जाएगी. कुंभ मेले के दौरान अखाड़े की पेशवाई मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है.

shree-panchayati-akhara
shree-panchayati-akhara
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 5:08 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 4 अप्रैल को कुंभ मेले में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई निकाली जाएगी. कुंभ मेले के दौरान अखाड़े की पेशवाई मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है. जिसको लेकर बड़े अखाड़े में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

बता दें कि, अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास, सचिव अग्रदास महाराज और सहायक सचिव व्यास मुनि सहित अखाड़े के सभी संत पेशवाई की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं. इससे पहले 2 अप्रैल को अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित की जाएगी.

पढ़ें: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मांग, मुगलों की जगह सड़कों पर लिखें देशभक्तों के नाम

अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास ने बताया कि पेशवाई में सबसे आगे निशान साहिब रहेंगे. भगवान श्री चंद्र की सोने की डोली पेशवाई की अगुवाई करेगी. अखाड़े के महामंडलेश्वर सोने-चांदी के ओहदों पर बैठकर पेशवाई की शोभा बढ़ाएंगे. पेशवाई में करीब 90 ट्रैक्टर-ट्रॉली रहेंगी. कई झांकियां पेशवाई में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी.

वहीं, मुख्य रूप से भगवान केदारनाथ की झांकी और भारत माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. पेशवाई में पंजाबी भांगड़ा, संतों के करतब, ऊंट-घोड़ें, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, फूल बरसाने वाली आर्टिफिशियल तोप, दो दर्जन के करीब बैंड-बाजे, ढोल और 108 फीट ऊंचा भारत माता का तिरंगा झंडा पेशवाई में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में 4 अप्रैल को कुंभ मेले में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई निकाली जाएगी. कुंभ मेले के दौरान अखाड़े की पेशवाई मुख्य आकर्षण का केंद्र रहती है. जिसको लेकर बड़े अखाड़े में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

बता दें कि, अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास, सचिव अग्रदास महाराज और सहायक सचिव व्यास मुनि सहित अखाड़े के सभी संत पेशवाई की तैयारियों में जोर-शोर से लगे हुए हैं. इससे पहले 2 अप्रैल को अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापित की जाएगी.

पढ़ें: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मांग, मुगलों की जगह सड़कों पर लिखें देशभक्तों के नाम

अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास ने बताया कि पेशवाई में सबसे आगे निशान साहिब रहेंगे. भगवान श्री चंद्र की सोने की डोली पेशवाई की अगुवाई करेगी. अखाड़े के महामंडलेश्वर सोने-चांदी के ओहदों पर बैठकर पेशवाई की शोभा बढ़ाएंगे. पेशवाई में करीब 90 ट्रैक्टर-ट्रॉली रहेंगी. कई झांकियां पेशवाई में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी.

वहीं, मुख्य रूप से भगवान केदारनाथ की झांकी और भारत माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेंगी. पेशवाई में पंजाबी भांगड़ा, संतों के करतब, ऊंट-घोड़ें, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, फूल बरसाने वाली आर्टिफिशियल तोप, दो दर्जन के करीब बैंड-बाजे, ढोल और 108 फीट ऊंचा भारत माता का तिरंगा झंडा पेशवाई में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.