रुड़की: खानपुर रेंज के जंगल में वनविभाग कर्मी और ठेकेदार के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है. इस दौरान हुई गोलीबारी में एक मजदूर को गोली के छर्रे लगे हैं, जिसका उपचार रुड़की के सिविल अस्पताल में चल रहा है.
ठेकेदार का आरोप है कि उनके मजदूर परमिशन पर खानपुर रेंज के जंगल से लकड़ी उठा रही थी, तभी एक वनविभाग का कर्मी पहुंचा और उनके मजदूरों पर लकड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए, उसके साथ मारपीट की. जब बीच बचाव कराया गया तो वनकर्मी में अपनी बंदूक से फायर झोंक दिया, जिसके छर्रे एक मजदूर को लगे हैं.
पढ़ें- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार, जल्द हो सकते हैं डिस्चार्ज
वनकर्मी का कहना है कि जब लेबर से लकड़ी के संबंध में पूछा गया तो वह भड़क गए और अपने साथियों के साथ मिलकर बदसलूकी करने लगे, तभी ठेकेदार ने पीछे से फायर झोंक दिया. जिसके छर्रे मजदूर को लगें हैं. फिलहाल, दोनों पक्षों का मेडिकल रुड़की सिविल अस्पताल में किया जा रहा है.