ETV Bharat / state

हरिद्वार: लॉकडाउन में दोगुने से भी ज्‍यादा दामों में सामान खरीदने पर मजबूर लोग - Uttarakhand lock down

प्रदेश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन के आदेश दिए है. लेकिन लॉक डाउन के बीच हरिद्वार के दुकानदारों ने सामानों की कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे है.

haridwar
दोगुने से भी ज्‍यादा दामों में सामान खरीदने पर मजबूर लोग
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 7:23 PM IST

हरिद्वार: कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद उत्तराखंड में लॉक डाउन के कारण लोगों को जरूरत के समान महंगे दामों पर खरीदने पढ़ रहे हैं. इस कालाबाजारी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने दुकानदारों को दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने ने कहा कि जो दुकानदार रेट लिस्ट दुकान के बाहर नहीं लगाएगा. उन दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन में दोगुने से भी ज्‍यादा दामों में सामान खरीदने पर मजबूर लोग

लॉक डाउन होने के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए सुबह 7 से 10 बजे का समय तय किया है. लेकिन दुकानदार जरूरी सामान को मंहगे दामों पर बेच रहे हैं. स्थानीय निवासी का कहना है कि दुकानदार द्वारा सभी सामानों के दोगुने रेट लिए जा रहे हैं. पहले आलू 50 रुपए में ढाई किलो मिल रहा था. मगर अब 100 रुपए में भी नहीं मिल रहा है. दुकानदारों द्वारा सभी चीजों के रेट बढ़ा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन को एक टीम बनाकर बाजार में निरीक्षण करवाना चाहिए. जिससे दुकानदार सामान महंगा न बेच सकें.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बाद घर के लिए पैदल निकले मजदूर, नहीं मिल रहा भोजन

स्थानीय लोगों बताया कि छोटे दुकानदार भी सामान महंगा होने से काफी परेशान हैं. इन दुकानदारों का कहना है कि इस वक्त जो भी जरूरत का सामान मिल रहा है. वह काफी महंगे रेट पर मिल रहा है. मंडी में मिर्च 100 रुपए किलो मिल रही है, और 50 रुपए किलो आलू 15 सौ रुपए में मिल रहे है. पहले 700 रुपए में मिल जाते थे.उन्होंने बताया कि जब हम मंडी के दामों के बारे में पूछते है तो हमें बोला जाता है कि दूसरे राज्यों से माल नहीं आ पा रहा है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार के सुभाष चन्द्र घर-घर जाकर लोगों को बता रहे कोरोना से बचने के उपाय

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों को दुकान के सामने रेट लिस्ट लगाने के आदेश दिए गए हैं. जो दुकानदार ज्यादा दामों पर सामान बेचते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों क्षेत्र में 108 दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई और लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं पर भी दुकानदार द्वारा ज्यादा रेट पर सामान बेच रहे है और लिस्ट नहीं लगायी गई है, तो प्रशासन को सूचना दें. दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद उत्तराखंड में लॉक डाउन के कारण लोगों को जरूरत के समान महंगे दामों पर खरीदने पढ़ रहे हैं. इस कालाबाजारी को देखते हुए हरिद्वार जिला प्रशासन ने दुकानदारों को दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने ने कहा कि जो दुकानदार रेट लिस्ट दुकान के बाहर नहीं लगाएगा. उन दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

लॉकडाउन में दोगुने से भी ज्‍यादा दामों में सामान खरीदने पर मजबूर लोग

लॉक डाउन होने के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा लोगों को जरूरी सामान खरीदने के लिए सुबह 7 से 10 बजे का समय तय किया है. लेकिन दुकानदार जरूरी सामान को मंहगे दामों पर बेच रहे हैं. स्थानीय निवासी का कहना है कि दुकानदार द्वारा सभी सामानों के दोगुने रेट लिए जा रहे हैं. पहले आलू 50 रुपए में ढाई किलो मिल रहा था. मगर अब 100 रुपए में भी नहीं मिल रहा है. दुकानदारों द्वारा सभी चीजों के रेट बढ़ा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन को एक टीम बनाकर बाजार में निरीक्षण करवाना चाहिए. जिससे दुकानदार सामान महंगा न बेच सकें.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बाद घर के लिए पैदल निकले मजदूर, नहीं मिल रहा भोजन

स्थानीय लोगों बताया कि छोटे दुकानदार भी सामान महंगा होने से काफी परेशान हैं. इन दुकानदारों का कहना है कि इस वक्त जो भी जरूरत का सामान मिल रहा है. वह काफी महंगे रेट पर मिल रहा है. मंडी में मिर्च 100 रुपए किलो मिल रही है, और 50 रुपए किलो आलू 15 सौ रुपए में मिल रहे है. पहले 700 रुपए में मिल जाते थे.उन्होंने बताया कि जब हम मंडी के दामों के बारे में पूछते है तो हमें बोला जाता है कि दूसरे राज्यों से माल नहीं आ पा रहा है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार के सुभाष चन्द्र घर-घर जाकर लोगों को बता रहे कोरोना से बचने के उपाय

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी दुकानदारों को दुकान के सामने रेट लिस्ट लगाने के आदेश दिए गए हैं. जो दुकानदार ज्यादा दामों पर सामान बेचते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों क्षेत्र में 108 दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई और लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं पर भी दुकानदार द्वारा ज्यादा रेट पर सामान बेच रहे है और लिस्ट नहीं लगायी गई है, तो प्रशासन को सूचना दें. दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 26, 2020, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.