ETV Bharat / state

दुकानदारों ने पुलिसकर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप, दो लोगों को आई चोट

मामले की सूचना मिलते ही पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद भी मौके पर पहुंचे गए थे. उन्होंने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Roorkee news
Roorkee news
author img

By

Published : May 22, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 5:05 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर दुकानदारों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पुलिस की इस मारपीट में कुछ लोग घायल भी हो गए थे, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मौके पर हंगामा हो गया था. मामले की सूचना मिलते ही पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद और नगर पंचायत चैयरमैन के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर क्षेत्र में भी कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसमें 10 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन पिरान कलियर क्षेत्र में कुछ दुकानदारों ने 10 बजे के बाद भी दुकान खोल रखी थी. इस बात से गुस्साए पिरान कलियर थाने के कॉन्स्टेबल ने कुछ दुकानदारों के साथ मारपीट की. इस दौरान दो दुकानदारों के हाथों में चोट आई है.

दुकानदारों ने पुलिसकर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप

पढ़ें- रुड़की के जहाजगढ़ गांव में दो गुटों में जबरदस्त झड़प, दिनदहाड़े फायरिंग का वीडियो वायरल

इसके बाद वहां मामला बढ़ गया. हंगामे की सूचना मिलते ही पिरान कलियर थाने से पुलिस भी पहुंच गई है. पुलिस ने पहले घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा. वहीं कुछ ही देर में विधायक फुरकान अहमद और नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि शफक्कत अली भी मौके पर पहुंचे. जनप्रतिनिधियों ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि गरीब मजदूर के साथ इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिस व्यक्ति को चोट लगी है, यदि उसे हाथ में फैक्चर हुआ होगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी पर दुकानदारों के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पुलिस की इस मारपीट में कुछ लोग घायल भी हो गए थे, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद मौके पर हंगामा हो गया था. मामले की सूचना मिलते ही पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद और नगर पंचायत चैयरमैन के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की.

जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर क्षेत्र में भी कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है, जिसमें 10 बजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन पिरान कलियर क्षेत्र में कुछ दुकानदारों ने 10 बजे के बाद भी दुकान खोल रखी थी. इस बात से गुस्साए पिरान कलियर थाने के कॉन्स्टेबल ने कुछ दुकानदारों के साथ मारपीट की. इस दौरान दो दुकानदारों के हाथों में चोट आई है.

दुकानदारों ने पुलिसकर्मी पर लगाया मारपीट का आरोप

पढ़ें- रुड़की के जहाजगढ़ गांव में दो गुटों में जबरदस्त झड़प, दिनदहाड़े फायरिंग का वीडियो वायरल

इसके बाद वहां मामला बढ़ गया. हंगामे की सूचना मिलते ही पिरान कलियर थाने से पुलिस भी पहुंच गई है. पुलिस ने पहले घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा. वहीं कुछ ही देर में विधायक फुरकान अहमद और नगर पंचायत चेयरमैन के प्रतिनिधि शफक्कत अली भी मौके पर पहुंचे. जनप्रतिनिधियों ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की.

विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि गरीब मजदूर के साथ इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिस व्यक्ति को चोट लगी है, यदि उसे हाथ में फैक्चर हुआ होगा तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 16, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.