ETV Bharat / state

हरिद्वारः थोक विक्रेताओं को लाखों का चूना लगा दुकानदार फरार, मुकदमा दर्ज - दुकानदार के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में एक दुकानदार थोक विक्रेताओं से लाखों रुपये का सामान लेकर फरार हो गया. दुकानदार यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने व्यापारियों की तहरीर पर दुकानदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Wholesalers duped of lakhs
थोक विक्रेताओं को लाखों का चूना
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 8:54 PM IST

हरिद्वार: जिले में आए दिन एक से बढ़कर एक फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को ज्वालापुर के कुछ थोक विक्रेताओं ने शिवालिक नगर के एक दुकानदार के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अब ठग की तलाश कर रही है. आरोपी मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ का बताया जा रहा है.

हरिद्वार के थोक व्यापारियों को शिवालिक नगर के एक किराना दुकानदार ने लाखों का चूना लगा दिया और शहर से फरार हो गया. इस शातिर ने महज 2 सप्ताह पहले ही शिवालिक नगर क्षेत्र में दुकान खोली और ज्वालापुर क्षेत्र के तीन बड़े थोक कारोबारियों से लाखों रुपए का सामान उठा लिया. शातिर ठग रातों-रात माल लेकर फरार हो गया. इस मामले में थोक व्यापारियों में काफी रोष है. थोक व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने बताया कि लोकेश मिश्रा नामक एक शख्स ने शिवालिक नगर में अग्रवाल इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान खोली थी.
ये भी पढ़ेंः विदेश भागने की फिराक में था दहेज उत्पीड़न का आरोपी, लुक आउट नोटिस पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

शुरुआत में उसने नकद सामान मांगा और व्यापारियों का विश्वास जीता. इसके बाद उसने लाखों रुपए का सामान मंगाया और फरार हो गया. व्यापारी जब अपना पैसा मांगने उसकी दुकान पर पहुंचे तो दुकान पर ताला लगा देख हक्के बक्के रह गए. फोन मिलाने पर पता चला फोन भी बंद है. व्यापारियों ने बताया कि श्री राम ट्रेडर्स, गर्ग इंटरप्राइजेज, वैष्णो ट्रेडर्स समेत कई एजेंसियों से उसने लाखों रुपए का सामान उठाया था. आरोपी लोकेश मिश्रा मूल रूप से अलीगढ़ का निवासी बताया जा रहा है. पीड़ित व्यापारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर उनका रुपया वापस दिलाने की मांग पुलिस से की है.

हरिद्वार: जिले में आए दिन एक से बढ़कर एक फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को ज्वालापुर के कुछ थोक विक्रेताओं ने शिवालिक नगर के एक दुकानदार के खिलाफ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अब ठग की तलाश कर रही है. आरोपी मूल रूप से यूपी के अलीगढ़ का बताया जा रहा है.

हरिद्वार के थोक व्यापारियों को शिवालिक नगर के एक किराना दुकानदार ने लाखों का चूना लगा दिया और शहर से फरार हो गया. इस शातिर ने महज 2 सप्ताह पहले ही शिवालिक नगर क्षेत्र में दुकान खोली और ज्वालापुर क्षेत्र के तीन बड़े थोक कारोबारियों से लाखों रुपए का सामान उठा लिया. शातिर ठग रातों-रात माल लेकर फरार हो गया. इस मामले में थोक व्यापारियों में काफी रोष है. थोक व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने बताया कि लोकेश मिश्रा नामक एक शख्स ने शिवालिक नगर में अग्रवाल इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान खोली थी.
ये भी पढ़ेंः विदेश भागने की फिराक में था दहेज उत्पीड़न का आरोपी, लुक आउट नोटिस पर दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

शुरुआत में उसने नकद सामान मांगा और व्यापारियों का विश्वास जीता. इसके बाद उसने लाखों रुपए का सामान मंगाया और फरार हो गया. व्यापारी जब अपना पैसा मांगने उसकी दुकान पर पहुंचे तो दुकान पर ताला लगा देख हक्के बक्के रह गए. फोन मिलाने पर पता चला फोन भी बंद है. व्यापारियों ने बताया कि श्री राम ट्रेडर्स, गर्ग इंटरप्राइजेज, वैष्णो ट्रेडर्स समेत कई एजेंसियों से उसने लाखों रुपए का सामान उठाया था. आरोपी लोकेश मिश्रा मूल रूप से अलीगढ़ का निवासी बताया जा रहा है. पीड़ित व्यापारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर उनका रुपया वापस दिलाने की मांग पुलिस से की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.