हरिद्वार: खड़खड़ी चौकी क्षेत्र में एक दुकान पर पहुंचे कुछ युवकों ने पहले दुकानदार के साथ गाली-गलौज की और फिर पत्थरबाजी कर दुकान का शीशा तोड़ दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा है. मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में विष्णु अरोड़ा, रोशन, शुभम काला और श्रेय शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि पीड़ित सुबोध कुमार की उत्तरी हरिद्वार में दुकान है. उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर उनकी दुकान पर उनका बेटा बैठा था. इसी दौरान कथित रूप से खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताने वाले कुछ युवक हाथों में बेसबॉल बैट और डंडे लेकर उसकी दुकान पर आए और जमकर गाली-गलौज की. इस दौरान इनमें से एक युवक ने दुकान पर पत्थरबाजी कर वहां लगा शीशा भी तोड़ दिया. तहरीर और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: 'धन सिंह रावत तेरा कमाल, सहकारिता बैंक घोटाले में हुए मालामाल', नारे लगाकर महिला कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
वहीं, बताया जा रहा है कि हाल ही में श्रेय के पिता का निधन हो गया था. जिसके बाद उसके ताऊ सुबोध कुमार ने सारी संपत्ति पर कब्जा कर लिया. कई बार कहने के बावजूद भी वह संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं दे रहा था, जिससे आक्रोश में आकर श्रेय मंगलवार को अपने ताऊ से पहले अकेले ही बात करने गया, लेकिन उसके साथ ताऊ व उसके लड़के ने बदसलूकी की, जिसके बाद उसने अपने दोस्तों और एक पार्टी के नेताओं विष्णु अरोड़ा, रोशन और शुभम काला को मौके पर बुला लिया. इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज की और दुकान का शीशा तोड़ दिया. मामले में कोतवाली इंचार्ज ने बताया की पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है.
स्कूटी खड़ी करने से मना किया तो पीटा: वहीं, कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के खन्ना नगर इलाके में अपनी दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी करने से मना करना दुकानदार को भारी पड़ गया. स्कूटी खड़ी करने से मना करने पर पड़ोसी दुकानदार ने लाठी-डंडों से सरेआम उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसमें दुकानदार को चोटें आई हैं. वहीं, मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल महेश जोशी ने बताया की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.