ETV Bharat / state

रुड़की के पास फैक्ट्री में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से 17 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे, यूपी पुलिस ने दी सूचना - रूड़की समाचार

Roorkee boiler explosion news उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बुधवार 19 सितंबर देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है, जिससे 17 कर्मचारियों के बुरी तरह से झुलसने की खबर है. बताया जा रहा है फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को नहीं दी थी. boiler explosion in factory near Roorkee

Roorkee
Roorkee
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 4:37 PM IST

रुड़की में बॉयलर फटने से 17 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बुधवार 19 सितंबर देर रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मुड़ियाकी गांव के पास श्री एकन्या (पुराना नाम गायत्री स्टील) फैक्ट्री बॉयलर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 17 श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए.

  • #WATCH | Uttarakhand | Around 17 people got injured in a boiler explosion in Haridwar

    Haridwar SSP Pramendra Doval says, "We received information that about 17 people have been injured due to boiler explosion in a factory named 'Gayatri Steel Services' in Mangalore police… pic.twitter.com/6REXbKmbaT

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जा रहा है कि बॉयलर ब्लास्ट में झुलसे सभी कर्मचारी यूपी के मुजफ्फरनगर, देवरिया और बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दिए बिना ही घायल कर्मचारियों को मुजफ्फरनगर, मेरठ और दिल्ली के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया है. पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
पढ़ें- Crime Free Uttarakhand: ढाई साल में NDPS के 4,917 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, 814 इनामी अपराधी भी भेजे गए जेल

पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस से जानकारी मिली है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में स्टील फैक्ट्री है, जिसमें बुधवार रात को धमाका हुआ था. इस हादसे में कंपनी के 17 कर्मचारी झुलस गए थे, जिन्हें फैक्ट्री प्रबंधन ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद उत्तराखंड का पुलिस-प्रशासन एक्टिव हुआ और मौके पर पहुंचा. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर पुलिस कंट्रोल रूप से मंगलौर थाने को फोन किया गया था, तब कहीं जाकर स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी मिली.
पढ़ें- भरोसे का कत्ल! जिसके साथ दोबारा इज्जत की जिंदगी शुरू करने जा रही थी तलाकशुदा, उसी ने कर दी 'बर्बाद'

मंगलौर थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभीतक बॉयलर में ब्लास्ट होने का सही कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि लोहे के स्क्रैप में किसी वाहन का शॉकर था, जैसे ही स्क्रैप को गलाने के लिए भट्टी के अंदर गेरा गया उसी समय शॉकर फट गया और ये हादसा हो गया.

मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी का कहना है कि मुजफ्फरनगर कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली थी कि हादसे में 17 कर्मचारी घायल हुए हैं. सभी का उपचार चल रहा है. मामले में अगर कोई तहरीर देगा तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.

रुड़की में बॉयलर फटने से 17 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में बुधवार 19 सितंबर देर रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मुड़ियाकी गांव के पास श्री एकन्या (पुराना नाम गायत्री स्टील) फैक्ट्री बॉयलर में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में 17 श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए.

  • #WATCH | Uttarakhand | Around 17 people got injured in a boiler explosion in Haridwar

    Haridwar SSP Pramendra Doval says, "We received information that about 17 people have been injured due to boiler explosion in a factory named 'Gayatri Steel Services' in Mangalore police… pic.twitter.com/6REXbKmbaT

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बताया जा रहा है कि बॉयलर ब्लास्ट में झुलसे सभी कर्मचारी यूपी के मुजफ्फरनगर, देवरिया और बिजनौर जिले के रहने वाले हैं. आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दिए बिना ही घायल कर्मचारियों को मुजफ्फरनगर, मेरठ और दिल्ली के हॉस्पिटलों में भर्ती कराया है. पुलिस को घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली है, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
पढ़ें- Crime Free Uttarakhand: ढाई साल में NDPS के 4,917 अभियुक्त हुए गिरफ्तार, 814 इनामी अपराधी भी भेजे गए जेल

पुलिस ने फायर ब्रिगेड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया है. फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस से जानकारी मिली है कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडियाकी गांव में स्टील फैक्ट्री है, जिसमें बुधवार रात को धमाका हुआ था. इस हादसे में कंपनी के 17 कर्मचारी झुलस गए थे, जिन्हें फैक्ट्री प्रबंधन ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

मुजफ्फरनगर पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद उत्तराखंड का पुलिस-प्रशासन एक्टिव हुआ और मौके पर पहुंचा. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर पुलिस कंट्रोल रूप से मंगलौर थाने को फोन किया गया था, तब कहीं जाकर स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी मिली.
पढ़ें- भरोसे का कत्ल! जिसके साथ दोबारा इज्जत की जिंदगी शुरू करने जा रही थी तलाकशुदा, उसी ने कर दी 'बर्बाद'

मंगलौर थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभीतक बॉयलर में ब्लास्ट होने का सही कारण पता नहीं चल पाया है. हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि लोहे के स्क्रैप में किसी वाहन का शॉकर था, जैसे ही स्क्रैप को गलाने के लिए भट्टी के अंदर गेरा गया उसी समय शॉकर फट गया और ये हादसा हो गया.

मंगलौर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी का कहना है कि मुजफ्फरनगर कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली थी कि हादसे में 17 कर्मचारी घायल हुए हैं. सभी का उपचार चल रहा है. मामले में अगर कोई तहरीर देगा तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.

Last Updated : Sep 21, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.