ETV Bharat / state

दूल्हे की गाड़ी से तोड़े फूल तो चल गए लाठी-डंडे, कई घायल

दूल्हे की गाड़ी से फूल तोड़ने से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. विवाद इतना बढ़ा की कई लोग मारपीट में घायल हो गए.

मारपीट में कई घायल
मारपीट में कई घायल
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 5:41 PM IST

रुड़की: 20 फरवरी को सिविल लाइन क्षेत्र के इस्लामपुर में एक बारात जाने को तैयार थी. इस दौरान दूल्हे के लिए सजी कार से कुछ युवकों ने फूल तोड़ लिए. दूल्हे पक्ष को यह बात नागवार गुजरी. दूल्हे पक्ष के लोगों ने युवकों को फूल तोड़ने के लिए हड़काया और वहां से भगा दिया. युवकों को ये व्यवहार पसंद नहीं आया. आवेश में आकर 22 फरवरी की रात फूल तोड़ने वाले रामपुर निवासी युवक कई लोगों के साथ लाठी- डंडों से लैस होकर दूल्हे के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी.

दो पक्षों में मारपीट में कई घायल
दो पक्षों में मारपीट में कई घायल

इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया है. एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

मारपीट में कई घायल

ये भी पढ़ें: विधायक चैंपियन पर लगा संपत्ति हड़पने का आरोप, धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

वहीं, सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना में फरमान पुत्र यामीन पुत्र बन्दू, जैद पुत्र नौशाद और आसमां पुत्र इस्तखार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

वहीं, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है. एक पक्ष के लोग जो घायल हैं, उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी मौजूद है. फिलहाल तहरीर के आधार पर जांच शुरू की गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

रुड़की: 20 फरवरी को सिविल लाइन क्षेत्र के इस्लामपुर में एक बारात जाने को तैयार थी. इस दौरान दूल्हे के लिए सजी कार से कुछ युवकों ने फूल तोड़ लिए. दूल्हे पक्ष को यह बात नागवार गुजरी. दूल्हे पक्ष के लोगों ने युवकों को फूल तोड़ने के लिए हड़काया और वहां से भगा दिया. युवकों को ये व्यवहार पसंद नहीं आया. आवेश में आकर 22 फरवरी की रात फूल तोड़ने वाले रामपुर निवासी युवक कई लोगों के साथ लाठी- डंडों से लैस होकर दूल्हे के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी.

दो पक्षों में मारपीट में कई घायल
दो पक्षों में मारपीट में कई घायल

इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया है. एक की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

मारपीट में कई घायल

ये भी पढ़ें: विधायक चैंपियन पर लगा संपत्ति हड़पने का आरोप, धरने पर बैठा पीड़ित परिवार

वहीं, सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना में फरमान पुत्र यामीन पुत्र बन्दू, जैद पुत्र नौशाद और आसमां पुत्र इस्तखार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

वहीं, सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है. एक पक्ष के लोग जो घायल हैं, उनकी मेडिकल रिपोर्ट भी मौजूद है. फिलहाल तहरीर के आधार पर जांच शुरू की गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Feb 23, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.